DUSU चुनाव में सिर्फ एक सीट पर जीत के बावजूद दिल्ली कांग्रेस के नये अध्यक्ष का दावा- 'NSUI डटकर चुनाव लड़ी, परिणाम कार्यकर्ताओं का...'
Delhi Politics: अरविंद सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार भी डूसू चुनाव में एनएसयूआई का समर्थन किया. एनएसयूआई की जीत सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर हुई है, लेकिन यह उत्साह बढ़ाने वाला है.
Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव परिणाम (DUSU Election Result) आ गया है. इस बार एनएसयूआई (NSUI) को सिर्फ एक सीट यानी डूसू उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली है. इसके बावजूद दिल्ली कांग्रेस के नियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंहल लवली (Arvinder Singh Lovely) का पहला बयान आ गया है. डूसू चुनाव परिणाम का अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ये बात सही है एनएसयूआई एक ही सीट पर जीत हासिल कर पाई, लेकिन एनएसयूआई और पार्टी के कार्यकर्ताओं हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. डूसू का चुनाव परिणाम उत्साह बढ़ाने वाला है.
यह पूछे जाने पर कि दिल्ली कांग्रेस ने 26 स्टार प्रचारकों को एनएसयूआई की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगाया था. इसके बावजूद आपकी कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई के सिर्फ एक सीट पर जीत मिली, वो पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने वाला कैसे हो सकता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि एनएसयूआई डूसू चुनाव में एक ही सीट जीत पाई है. इसके पीछे की वजह यह है कि डीयू प्रशासन और बीजेपी कैडर के नवनियुक्त लेक्चरर ने खुलकर इस बार एबीवीपी को जिताने में मदद की है. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान पर्चे बांटे हैं. एबीवीपी प्रत्याशियों को प्रशासन का नियमों के उलट पूरा सहयोग मिला है.
इस बार हमारी स्थिति पहले से बेहतर
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि ऐसे हालात में भी अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का प्रत्याशी बहुत कम वोटों से हारा है. यानी अध्यक्ष पद पर पार्टी कैडर समर्थित प्रत्याशी ने कांटे की टक्कर दी है. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल रहा. यह परिणाम पिछले कुछ सालों में आये परिणाम से बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर बार डूसू चुनाव में एनएसयूआई को बैक करती है. इस बार भी हमने वही किया. ये बात सही है एनएसयूआई की जीत चार से में सिर्फ एक सीट पर हुई है, लेकिन जिस माहौल में चुनाव हुआ है, उसमें उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी की जीत हमारा उत्साह बढ़ाने वाला है.
NSUI के सिर्फ अभी दहिया जीते चुनाव
गौरतलब है कि DUSU चुनाव 2023 का परिणम चार में से केवल केवल एक यानी उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के पक्ष आया है. एनएसयूआई के अभी दहिया ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. जबकि ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव की तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सेक्रेटरी पद पर AbVP की अपराजिता और संयुक्त सचिव पद पर सचिन बैंसला चुने गए हैं. एनएसयूआई के अभी दहिया ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें: Watch: दानिश अली को अपशब्द कहने के बाद पहली बार बोले रमेश बिधूड़ी, जानें- क्या कहा?