Delhi Congress News: दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद जारी, अरविंदर ने अमित और जितेंद्र को सौंपी अहम जिम्मेदारी
DPCC New Appointment: अरविंदर सिंह लवली ने नई नियुक्तियों से पहले डूसू चुनाव के दौरान एबीवीपी को टक्कर देने के लिए 26 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी.
![Delhi Congress News: दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद जारी, अरविंदर ने अमित और जितेंद्र को सौंपी अहम जिम्मेदारी Delhi Congress President Arvinder Singh Lovely handed over important responsibilities to Amit Malik Jitendra Kochar Delhi Congress News: दिल्ली में कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद जारी, अरविंदर ने अमित और जितेंद्र को सौंपी अहम जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/79ba6a2d506d18c04c4d2eeac74809fa1695785998688645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस (Delhi congress) फिर से मजबूरी देने का काम जारी है. नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने बड़ा फैसला लेते हुए संगठन में दो अहम नियुक्तियां की है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी नेता अमित मलिक (Amit Malik) को दिल्ली युवा कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पूर्व नेता सदन जितेंद्र कुमार कोचर (Jitendra Kochar) को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के कार्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दिल्ली कांग्रेस संगठन में ताजा बदलाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के कामकाज को सुधारने और मजबूत करने के लिए की गई हैं. दिल्ली कांग्रेस ने अपने बयान में ये भी कहा है कि, ‘अमित मलिक को युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और दिल्ली कांग्रेस से संबंधित संगठनों का प्रभारी बनाया गया है, जबकि जितेंद्र कुमार कोचर को एमसीडी में लोगों के कल्याण से संबंधित सभी मामलों और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है.
DUSU चुनाव के लिए जारी की थी स्टार प्रचारकों की सूची
बता दें कि हाल ही में शीला दीक्षित सरकार के दौरान मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. उसके बाद से कांग्रेस में नई जान फूंकने के मकसद से लवली लगातार एक्शन मोड में हैं. उन्होंने नई नियुक्तियों से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान भी बीजीपी समर्थित एबीवीपी को टक्कर देने के लिए 26 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इस सूची में अलका लांबा, कन्हैया कुमार, अनिल चौधरी जैसे प्रदेश कांग्रेस व अन्य नेता शामिल थे.
Congress को पुराने तेवर में लाने की तैयारी
दरअसल, दिल्ली कांग्रेस ने खुद को पुराने तेवर में लाने के लिए प्रयासरत है. इस रणनीति के तहत पहले डीपीसीसी के अध्यक्ष को बदला गया. अब प्रदेश कांग्रेस संगठन की टीम को बदलने का सिलसिला जारी है. इस योजना के तहत ही नई नियुक्तियां हो रहीं हैं. ताकि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी को मजबूती मिल सके.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)