'दिल्ली वालों के बदले AAP नेताओं को है पार्टी की छवि बचाने की चिंता', देवेंद्र यादव का बड़ा आरोप
Delhi News: देवेंद्र यादव के अनुसार आप (AAP) नेताओं की चिंता दिल्ली वालों की नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे पार्टी के नेताओं को जेल से बाहर निकालने की है.
!['दिल्ली वालों के बदले AAP नेताओं को है पार्टी की छवि बचाने की चिंता', देवेंद्र यादव का बड़ा आरोप Delhi Congress president Devender Yadav big allegation on AAP Government Manish Sisodia 'दिल्ली वालों के बदले AAP नेताओं को है पार्टी की छवि बचाने की चिंता', देवेंद्र यादव का बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/ad68c8ce8ceb6c6fb3c4cc59a2fda75a1724470489717645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Politics: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही और नाकामियों के कारण 15 वर्षीय एक किशोर की चाणक्यपुरी में पानी में डूबने से मौत हो गई. किराड़ी क्षेत्र के प्रेम नगर में 40 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु करंट लगने से हुई. उन्होंने कहा कि लगातार मरते लोगों की घटनाओं को नजरअंदाज कर आप (AAP) के पूर्व मंत्री और नेता मनीष सिसोदिया पदयात्राएं निकाल पार्टी की खराब छवि को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
देवेन्द्र यादव ने कहा, "दिल्ली की समस्याओं को हल निकालने की बजाय 'सीएम केजरीवाल आएगा' की रिहाई के लिए अभियान शुरू कर आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों की भावनात्मक सहानूभूति हासिल करना चाहती है." जबकि दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि राजधानी में नागरिक सुविधाओं का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
बिजली करंट से 20 की मौत
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक न तो मनीष सिसोदिया और न ही जल मंत्री आतिशी को राजधानी में जल जमाव की चिंता है. आज की बारिश हुई तो दिल्ली के कई हिस्से पानी में डूब गए और चाणक्यपुरी में हुई 15 वर्षीय लड़के मौत की जिम्मेदारी लेने को अधिकारी पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली का कोई भी मंत्री न तो ट्रैफिक जाम और जलजमाव वाली सड़कों में फंसे लोगों की दुर्दशा देखने की कोशिश कर रहा है और न ही अधिकारियों की गलतियों के कारण मरने वालों के निकट और प्रियजनों से मिलने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले डेढ़ महीने में करंट लगने से 20 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. दिल्ली सरकार और बिजली वितरण कंपनियां ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए बिना सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई हैं.
'अयोग्य नेताओं के हाथ में है दिल्ली की सत्ता'
देवेन्द्र यादव ने कहा कि यह दिल्ली के लोगों की त्रासदी है कि बिना किसी प्रशासनिक अनुभव के अयोग्य राजनीतिक लोग पिछले दस वर्षों से शासन चला रहे हैं, जिनमें अधिकतर मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायक, पार्षद भ्रष्टाचार के कारण जेल में जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जलजमाव, जल संकट, बिजली कटौती, वायु और जल प्रदूषण जैसी जटिल समस्याओं को निपटाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)