Congress President Result: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष, 7897 वोट पाकर हासिल की जीत
Congress President Polls Result 2022 Live Updates: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) चुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस अध्यक्ष बन गए हैं. उन्हें 7897 वोट मिले,जबकि शशि थरूर को 1072.
Congress Presidential Polls results: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भारी मतों से जीत हासिल की है. खड़गे को कुल 7897 वोट मिले हैं वहीं शशि थरूर (Shashi Tharoor) के खाते में 1072 वोट आए हैं. 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग के बाद बुधवार यानी 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती पूरी हो गई है. सुबह 10:00 बजे कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री पार्टी के मुख्यालय पहुंचे, जिसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई, जो अब पूरी हो गई है.
कांग्रेस मुख्यालय में हलचल तेज
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के सुबह 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) पहुंचने के बाद पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई भी पार्टी मुख्यालय पहुंच. पार्टी मुख्यालय में भी धीरे-धीरे कांग्रेसी नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है और हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर दोनों वरिष्ठ नेताओं के समर्थक भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्ष के पांच एजेंट मतगणना की निगरानी कर रहे थे जबकि दोनों पक्षों के 2 एजेंटों को रिजर्व में रखा गया. सुबह करीब 10:15 बजे वोटों की गिनती हुई. जिस कमरे में वोटों की गिनती की जा रही थी, उसे बंद रखा गया था.
मधुसूदन मिस्त्री ने की घोषणा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं ने वोट डाले, जिसके बाद आज बुधवार यानी 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती के बाद नए अध्यक्ष के नाम ता ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री वोटों की गिनती पूरी होने के बाद नए अध्यक्ष की घोषणा हो गई है.
खड़गे या शशि थरूर: जानिए, क्या है इस पर JNU के छात्रों और प्रोफेसर की राय