Delhi Congress Protest News: प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक का मामला अब सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. कई परीक्षाओं के पेपर लीक के बाद NEET-UG की परीक्षा भी पेपर लीक हो गया, जिसके बाद इसे लेकर अब काफी हंगामा हो रहा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने तो NEET की परीक्षा को रद्द करने की मांग तक कर डाली. उनके नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET-UG परीक्षा में हुए पेपर लीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. देवेंद्र यादव ने केंद्र से मांग की है कि 24 लाख छात्रों के हितों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सरकार NEET की परीक्षा को रद्द कर दे. 


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर विषय पर मन की बात कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा NEET-UG  परीक्षा के पेपर लीक पर छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर एक शब्द भी नहीं बोलना चिंताजनक है. उन्होंने कहा, 'हम युवाओं की आवाज बनकर एक मजबूत लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके लड़ने आए हैं. जब तक इसको अंजाम नहीं दे देते, वे चैन से नहीं बैठेंगे'. 


पूर्व सांसद डॉ. उदित राज, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल, डॉ. नरेन्द्र नाथ, डॉ. योगानंद शास्त्री, हारून यूसुफ, प्रो. किरण वालिया, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज समेत कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में ‘24 लाख छात्रों को न्याय दो, न्याय दो’’, ‘‘भाजपा हाय-हाय’’, ‘‘नीट परीक्षा का पेपर लीक, मोदी कहते सब कुछ ठीक’’,  ‘‘24 लाख छात्रों के भविष्य से खिलवाड़,आदि नारे लिखे तख्तियों के साथ नारेबाजी भी करते नजर आए.


पुलिस ने प्रदर्शनकारियों हिरासत में लिया


कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बीजेपी मुख्यालय के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर रखी थी. बीजेपी मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पहले ही रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और सभी को समयपुर बादली पुलिस स्टेशन ले गई, जहां से थोड़ी देर के बाद सभी को छोड़ दिया गया.


एनटीए को भंग करने की मांग 


देवेन्द्र यादव ने कहा कि जब पेपर लीक को लेकर  UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी है तब केन्द्र सरकार छात्रों के हित में NEET की परीक्षा को रद्द करने में देरी क्यों कर रही है. हमारी मांग है कि 24 लाख छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखते हुए NEET-UG की परीक्षा तुरंत रद्द होनी चाहिए. उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि शिक्षा मंत्री नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को तुरंत प्रभाव से भंग करे.


Delhi Water Crisis: 'जल संकट पर...', AAP नेता दुर्गेश पाठक की पीएम मोदी से गुजारिश