Fuel- CNG-PNG Price Hike: देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के बाद एलपीजी, सीएनजी-पीएनजी के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. वहीं इन बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली मे कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. इस बीच कांग्रेस के KKC विंग के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभ्रांश राय ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.


पेट्रोल-डीजल के लिए अब बैक लोन लेने की नौबत आ गई है- सुभ्रांस राय


सुभ्रांश राय ने कहा कि, "अब देश में पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए बैंक लोन लेने की नौबत आ गई है. देश में बेरोजगारी सबसे उच्चतम स्तर पर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बताएं कि हमारे लिए भी कोई ऑप्शन है या सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए ही ऑप्शन हैं जो 6 लाख करोड़ रुपये लेकर भाग गई. वित्त मंत्री गरीब, लाचार, कमजोर तबके को अपने रोजगार चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर मुफ्त ब्याज पर लोन दें नहीं तो भूखे मर जाएंगे."


दिल्ली में पेट्रोल-डीजल आज कितना हुआ महंगा?


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में आज फिर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई. इसी के साथ आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 102.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल के दाम बढ़कर 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


एलपीजी के दाम में हुआ इजाफा


एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में भी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की बात करें तो 1 जनवरी 2022 को इसकी कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी वहीं आज की तारीख में यह 949.50 प्रति सिलेंडर हो चुकी है. इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अलग बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें तो इसी दौरान इसकी कीमतों में 254.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़े


राजधानी में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की बात करें तो जो सीएनजी 1 जनवरी को 53.04 रुपये प्रति किलो थी, वहीं आज 2 अप्रैल 2022 को यह कीमत 8.57 रुपये बढ़कर आज के दिन 61.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की बात करें इसमें 6.5 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें


Fuel Inflation: दिल्ली में 3 महीने में इतने बढ़े ईंधनों के दाम, आंकड़ें जानकर रह जाएंगे हैरान


US Embassy Poster: दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के बाहर लगे विवादित पोस्टर, पुलिस ने दर्ज की FIR