दिल्ली कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, रेस में हैं ये दावेदार
Delhi Congress News: दिल्ली कांग्रेस का असंतोष खुलकर सामने आ गया है. बहुत जल्द अनिल चौधरी की जगह किसी और को इसकी जिम्मेदारी मिल सकती है.
Delhi Congress Politics: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होते ही दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) अध्यक्ष अनिल चौधरी (Delhi Congress President Anil Chaudhary) को बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. पार्टी सूत्रों की माने तो बहुत जल्द देश की राजधानी को नया कांग्रेस अध्यक्ष मिलने की पूरी संभावना है. बताया जा रहा है कि वर्तमान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ असंतोष चरम पर है. वरिष्ठ से लेकर युवा नेता तक उन्हें बदलने की मांग आलाकमान से अलग-अलग गुटों में कर चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा की वजह से यह मसला ठंडे बस्ते में था, लेकिन एमसीडी चुनाव में कांग्रेस (congress) की बुरी हार ने अनिल चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाने की कसर भी पूरी कर दी है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में असंतोष का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को बदलना लगभग तय माना जा रहा है. इस बात की संभावना ज्यादा है कि किसी अनुभवी युवा नेता को संगठन की जिम्मेदारी दी जाए. बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने और राहुल गांधी सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तमाम वरिष्ठ नेता-पदाधिकारियों के वापस लौटने के बाद किसी भी समय दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष को बदला जा सकता है.
MCD में हार ने असंतुष्टों को दिया बोलने का मौका
वर्तमान में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी का उसी समय से विरोध हो रहा है जब से उन्हें इस पद की जिम्मेदारी मिली थी. समय-समय पर पार्टी के नेता अलग-अलग गुटों में चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाने की मुहिम भी चला चुके हैं. कुछ महीने पहले असंतुष्टों का एक खेमा तो विरोध में खुलकर बैठकें भी करने लग गया था. इतना ही नहीं, असंतुष्ट नेताओं ने सोनिया गांधी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं को पत्र भी लिखे थे. उस समय दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सभी को बुलाकर थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा था. उस समय तो पार्टी के नेता चुप रहे, लेकिन एमसीडी चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार ने अनिल चौधरी को हटाने को लेकर रही-सही कसर भी पूरी कर दी है. अभी तक चौधरी को इसलिए अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं कि भारत जोड़ो यात्रा चल रही थी और राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता उसमें व्यस्त हैं.
ये हैं अध्यक्ष पद के दावेदार
बता दें कि एआईसीसी महासचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन लंबे समय से पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव को यह जिम्मेदारी सौंपने की पैरवी आलाकमान से कर रहे हैं. देवेंद्र यादव पूर्व में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. यादव के अलावा दिल्ली के पूर्व शिक्षा व परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह लवली भी इस रेस में शामिल हैं. उनके नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को पूर्वी दिल्ली में जितना जनसमर्थन मिला, वह अभी भी पार्टी कार्यकर्ताओं में उनकी मजबूत पकड़ को दर्शता है. पूर्व सीएम शीला दीक्षित के संसदीय सचिव रहे पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज भी प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदारों में से हैं, तो पूर्व विधायक अल्का लांबा का नाम भी अध्यक्ष पद की रेस में शामिल है. जानकारी तो ये भी है कि अंदरखाने दिल्ली के कुछ पुराने नेता भी अपनी दावेदारी ठोकने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें: 'DJB गलत बिल भेज रहा है, मत भरिए', सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- इंतजार कीजिए, जल्द लाएंगे माफी योजना