Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha Election 2024) की सरगर्मी जमीन पर देखने को मिल रही है. एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) मजबूत करने में जुटी हुई है, तो दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत दर्जनों पार्टियां INDIA अलायंस मौजूदा सरकार को पटखनी देने के लिए पूरा प्रयास करने में जुटी हुई है. अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह के नेतृत्व में पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के समक्ष राजधानी दिल्ली में BJP के सातों सांसदों (Delhi BJP MP) को घेरने के लिए एक मुहिम का आव्हान किया है. कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के खिलाफ अपनी मुहिम को "जबाब दो हिसाब दो अभियान (Jawab Do Hisab Do Campaign) नाम दिया है. 


दिल्ली कांग्रेस की ओर से तय योजना के मुताबिक बीजेपी सांसदों के खिलाफ "जबाब दो हिसाब दो" अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर यानी रविवार से होगी. कैंपेन तीन चरणों मे आयोजित किए जाएंगे. कैंपेन का आगाज बवाना से होगा. DPCC दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने जब से अध्यक्ष पद संभाला है, वो अपनी पार्टी को मजबूत करने के साथ दिल्ली की जमीन पर पकड़ बनाए बैठी BJP के सभी सांसदों की गलतियां और कमियों को गिनवाने के साथ आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिए जनता के बीच पहुंच बनाने में जुटे हैं. साथ ही कंधे से कंधा मिलाकर उनकी परेशानियों को गिनवाते हुए पिछले 5 सालों के हिसाब सांसद से "जबाब दो हिसाब दो" मुहिम के तहत मांगेंगे.


लवली ने प्रेस कांग्रेस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के भीतर बीजेपी के सांसद दिल्ली के सातों लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मगर आज तमाशा हो गया है कि उनका और जनता के बीच कोई संवाद नहीं है. आम जनता और उनके चुने हुए प्रतिनिधि का आपस में कोई संवाद नहीं है. हम लोगों के समय में आरडब्ल्यूए का अध्यक्ष सीधा सरकार के टच में रहता था. मगर आज स्थिति यह बन गई कि 5 साल तक के लिए चुना हुआ प्रतिनिधि जनता के बीच ही नही रहता है. 


कांग्रेस मांगेगी बीजेपी सांसदों से जवाब


3 चरणों में 15 अक्टूबर से सुरु होने वाली मुहिम "जबाब दो हिसाब दो" मुहिम की शुरुआत बवाना के झंडा चौक से किया जाएगा. रविवार को सैकड़ों की वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत वरिष्ठ स्थानीय लोगों के साथ प्रतिज्ञा रैली का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतिज्ञा रैली में कांग्रेस के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता प्रतिज्ञा लेंगे. दिल्ली में बीजेपी को सातों लोकसभा सीटों पर शिकस्त देंगे. दिल्ली में नफरत की दुकान को बंद करके मोहब्बत की दुकान को मजबूत करेंगे. दिल्ली की जनता के मुद्दों को हल करवाने के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष करने समेत और भी मामलों में पटखनी देने के लिए प्रतिज्ञा लेंगे. इस प्रतिज्ञा रैली में दिल्ली के बीजेपी के सातों सांसदों, विधायकों व पार्षदों से जनहित के मुद्दों पर जवाब और हिसाब मांगा जाएगा. 


कैंपेन से आम लोगों को जोड़ने पर जोर


दिल्ली कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली में न केवल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग लेने बल्कि उस लोकसभा क्षेत्र के सभी स्थानीय नागरिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, आरडब्लूए के पदाधिकारियों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. महिला, रेहड़ी पटरी, खोमचे वाले, ग्रामीणों, झुग्गी झोपड़ी वाले व अल्पसंख्यक वर्ग के संबंध रखने वाली संस्था व लोगों की विशेष भागीदारी इस प्रतिज्ञा रैली में होगी. 3 चरणों मे शुरू हुई इस मुहिम की शुरुआत पहले लोकसभा स्तर पर, फिर जिला स्तर पर और अंत में वार्ड स्तर पर की जाएगी. देखना होगा कि क्या इस मुहिम का असर आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में पड़ता है या नही.


यह भी पढ़ें: Assembly Elections-2023: दिल्ली, गुजरात की तरह इन राज्यों में अलग चुनाव लड़ने का AAP को कितना मिलेगा लाभ, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?