Delhi Politics News: दिल्ली विधानसभा का चुनाव फरवरी 2024 में होना हैं. इस बार दिल्ली की राजनीति में कमबैक करने के लिए कांग्रेस ने से अभी पार्टी को संगठनात्मक मजबूती देने और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के मकसद से अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
इस दिशा में पांच जुलाई को कांग्रेस की सभी 14 जिला कमेटियों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के निर्देश पर पदाधिकारियों की बैठक की.
बैठक में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, सभी ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, जिला में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, छात्र, सहित क्षेत्रीय लोग भी शामिल हुए. बैठक नवनियुक्त जिला आर्ब्जवर की देखरेख में संपन्न हुई.
जिला कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी बैठकों में निर्णय लिया गया कि हर महीने की दो को सभी ब्लाक और पांच तारीख को सभी जिला कांग्रेस कमेटियां राजनीतिक गतिविधियों और आगामी रुपरेखा तैयार करने के लिए मासिक बैठक करेंगी.
AAP-BJP पर लगाए ये आरोप
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रति बढ़े रुझान और वोट प्रतिशत हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली कांग्रेस का हर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी और केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को बदहाल बना दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली को आम आदमी पार्टी के कुशासन से मुक्त कराने और बीजेपी की संविधान विरोधी सोच और इरादों के विरुद्ध लड़ाई लड़कर दिल्ली की आवाज बनेंगे.
शीला दीक्षित को किया याद
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें अपनी सियासी शक्ति का परिचय देना होगा. हमारे नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के कुशासन के खिलाफ संसद से सड़क तक देश की 150 करोड़ जनता को सुव्यवस्थित जीवनशैली देने के लिए लड़ाई का विगुल बजा दिया है. ऐसे में हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपनी दिल्ली को पहचान और शान को फिर से बहाल करने में अपना योगदान देना होगा, जो 15 साल शासन करके शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार ने दी थी.