Delhi News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद दिल्ली कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा फिर से जोर पकड़ने लगी हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की दिल्ली इकाई को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है. जिन चार नाम में से एक को अध्यक्ष बनाने की चर्चा है उनमें से तीन तो लंबे अरसे से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. जबकि एक नाम चर्चित तो है लेकिन दिल्ली कांग्रेस में उनकी भूमिका अभी तक बहुत कम रही है. हालांकि, युवाओं के बीच उनकी साख काफी अच्छी है. 


जानकारी के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव, अरविंदर सिंह लवली और कन्हैया कुमार रेस में हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव का नाम भी इस पद के लिए चर्चा में है. जहां तक बात कन्हैया कुमार की है तो वो जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं और एनआरसी और सीएए आंदोलन के दौरान जेएनयू से लेकर देशभर में काफी सुर्खियों में रहे थे. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छोड़ने के बाद 2021 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. 


वर्तमान अध्यक्ष कार्यकाल हो चुका है समाप्त


लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के मौजूदा अध्यक्ष अनिल चौधरी का तीन साल का कार्यकाल इस साल मार्च में समाप्त हो चुका है. अब उनकी जगह नए अध्यक्ष बनाए जाने हैं. पार्टी के मुताबिक दिसंबर में होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के बाद डीपीसीसी को नया अध्यक्ष मिलना था, लेकिन इस प्रक्रिया में काफी देरी हुई. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में भी दिल्ली के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के दिल्ली वापस लौटते ही दिल्ली कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Satyendar Jain Bail: दिल्ली से बाहर नहीं जा पाएंगे सत्येंद्र जैन, मीडिया से भी नहीं होगा संपर्क, SC ने इन शर्तों पर 1 साल बाद ही जमानत