Delhi: बेघर हुए लोगों को मिले मुआवजा, DDA डेमोलिशन ड्राइव रुकने के बाद कांग्रेस की सरकार से बड़ी मांग
DDA Demolition Drive Mehrauli: कांग्रेस पार्टी का कहना है कि डीडीए (DDA) ड्राइव की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इसके लिए आप (AAP) और बीजेपी (BJP) वाले जिम्मेदार हैं.
DDA Demolition Drive: देश की राजधानी के दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में लगातार पांच दिनों से दिल्ली विकास प्राधिकारण की ओर से लोगों को बेघर करने को लेकर जारी अतिक्रमण विरोधी अभियान आखिरकार थम गया. दुखद बात यह है कि जब तक इस पर रोक लगी, तब तक हजारों लोग अपने वर्षों पुराने आशियाने से महरूम हो कर सड़कों पर आ गए. ये सब हुआ रेवेन्यू डिपार्टमेंट की गलत सीमांकन से.
दरअसल, महरौली में डीडीए की लैंड और रिहायशी लैंड के बीच की डिवीजन लाईन को शिफ्ट किए जाने और डीएम साउथ की देखरेख में किए गए गलत डीमार्केशन ने हजारों लोगों के घरों को मलबे में तब्दील कर दिया. फिलहाल, अब पूरे डिमार्केशन को ही गलत बताया कर रद्द का दिया गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सरकारी विभाग की गलती को उठाते हुए पीड़ित परिवारों के लिए न्याय और उचित मुआब्जे की मांग कर रही है, जिससे कि वो अपने आशियाने को फिर से बना सकें.
कांग्रेस ने बीजेपी-आप पर साधा निशाना
abp live बात करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी को आड़े-हाथों लेते हुए कहा कि महरौली की जनता की गुनहगार बीजेपी और आप जैसी पार्टियां हैं. अब वही पार्टियां घड़ियाली आंसू बहाकर डीडीए ड्राइव को रोकने का श्रेय लेने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि डीडीए और केजरीवाल सरकार की गलती के कारण 30 से 40 सालों से महरौली में रह रहे लोगों के घरों पर बुल्डोजर चलाकर विध्वंस मचाया गया. दिल्ली कांग्रेस इस घटना की निंदा करती है. साथ ही उन पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग करती है, जिनका घर सरकार की गलत डीमार्केशन की वजह से उजड़ा गया.
जनता सब जानती है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हाईकोर्ट द्वारा महरौली में डेमोलिशन रोकने के आदेश के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता महरौली में डेमोलिशन रुकवाने का श्रेय लेने में जुटे हैं. दोनों पार्टियों के नेता एलजी विनय सक्सेना से मिलने पहुंचे. साथ ही जनता के प्रति झूठी सहानूभूति भी जता रहे हैं. ये बात सच्चाई तोड़फोड़ से प्रभावित लोग अच्छी तरह जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: "शिवरात्र पर भोले के भक्तों को मिली ये सौगात, इस बार नहीं होगी दर्शन करने में कोई दिक्कत"