एक्सप्लोरर
Advertisement
Connaught Place Fire: दिल्ली के कनॉट प्लेस पर दुकान में लगी आग, अंदर फंसे शख्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Connaught Place Fire: दिल्ली के कनॉट प्लेस कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक में मिस्ट्री रूम्स नाम से एक गेमिंग जॉन में आग लग गई. दमकल विभाग के मुताबिक एक शख्स छत पर चढ़ गया था जिसे दमकल ने उतार लिया.
Connaught Place Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल पर बने गेमिंग जोन में अचानक आग लग गई. जबतक कोई कुछ समझ पाता गेमिंग जोन के भीतर आग लगने के कारण पूरी तरह धुआं फैल गया. अचानक लगी आग से आमने सामने बने ऑफिस में कार्य करने वाले लोगो के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इस हादसे की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर 3 फायर की गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी.
15 मिनट में फायर कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू
फायर अधिकारी ने बताया कि 3:21 मिनट पर गेमिंग जोन में आग की कॉल मिली, सामने मौजूद फायर डिपार्टमेंट की ऑफिस से तुरंत 3 गाड़ियां मौके पर भेजी गयी. 10 से 15 मिनट के अंदर यानी 15:35 पर आग को बुझा लिया गया. आग बुझाने में इतना समय भी नही लगता. गेमिंग जोन में बाहरी ओर से कोई रास्ता नही होने के कारण खिड़की के सीसा तोड़ भीतर लगे आग पर तुरंत काबू पाया गया.
अचानक लगी आग से खुद को बचाने के लिए गेमिंग जोन समेत आमने सामने बने ऑफिस में मौजूद लोग नीचे की भागे जिसमें से एक शख्स छत पर चढ़ गया जिसे फायरकर्मियों ने सावधानी पूर्वक नीचे उतार लिया.
हो सकता था बड़ा नुकशान, नजदीक में फायर स्टेशन से हुआ फायदा
हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन जहां आग लगी उसी के सामने शंकर मार्किट के साथ ही फायर डिपार्टमेंट को ऑफिस है जिस वजह से आग लगते ही समय पर फायर डिपार्टमेंट ने एक्शन लिया और कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. अभी खबर लिखने तक मौके पर फायर की तीनों गाड़ियां मौजूद है और सर्च किया जा रहा है कही कोई इस हादसे में उस गेमिंग जोन में फसा हुआ तो नही है. सुरुआती जांच में इस गेमिंग जोन में लगे आग की वजह सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है बाकी जांच जारी है.
आपको बताते चले कि कल शाम करीब साढ़े 5 बजे शाहीन बाग के एक रेस्टुरेंट में आग लग गयी थी जो आसपास के अन्य छोटे छोटे रेस्टुरेंट को अपने आगोश में लेते हुए काफी विकराल रूप ले लिया. फायर की करीब 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के साथ 55 से 60 फायरकर्मियों ने 2 घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे की किसी के घायल होने की जानकारी नही मिंली लेकिन लाखों का माल जरूर बर्बाद हो गया जो कही न कही बहुत बड़ा नुकशान रेस्टुरेंट मालिको के लिए है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion