Delhi Fire: दिल्ली में आगजनी की एक और घटना, अब कनॉट प्लेस में गेमिंग जोन में लगी आग
Delhi Fire news: कनॉट प्लेस के गेमिंग ज़ोन में आग लगने से एक ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई. 15 मिनट में ही दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.
Delhi Connaught Place Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल पर बने गेमिंग जोन में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता गेमिंग जोन के भीतर आग लगने के कारण पूरी तरह धुआं फैल गया.
अचानक लगी आग से आमने सामने बने ऑफिस में कार्य करने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. किसी शख्स ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत इस हादसे की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर 3 फायर की गाड़ियां पहुँच कर आग बुझाने में जुट गयी.
New Delhi: A fire breaks out at 'Mystery Rooms' in Connaught Place. No injuries or casualties have been reported pic.twitter.com/thBMGACe31
— IANS (@ians_india) June 9, 2024
15 मिनट में फायर कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू
फायर अधिकारी ने बताया कि 3:21 मिनट पर गेमिंग जोन में आग की कॉल मिली, सामने मौजूद फायर डिपार्टमेंट की ऑफिस से तुरंत 3 गाड़ियां मौके पर भेजी गयी. 10 से 15 मिनट के अंदर यानी 15:35 पर आग को बुझा लिया गया. आग बुझाने में इतना समय भी नही लगता. गेमिंग जोन में बाहरी ओर से कोई रास्ता नही होने के कारण खिड़की के सीसा तोड़ भीतर लगे आग पर तुरंत काबू पाया गया. अचानक लगी आग से खुद को बचाने के लिए गेमिंग जोन समेत आमने सामने बने ऑफिस में मौजूद लोग नीचे की भागे जिसमें से एक शख्स छत पर चढ़ गया जिसे फायरकर्मियों ने सावधानी पूर्वक नीचे उतार लिया.
नजदीक में फायर स्टेशन से हुआ फायदा
हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन जहां आग लगी उसी के सामने शंकर मार्किट के साथ ही फायर डिपार्टमेंट को ऑफिस है जिस वजह से आग लगते ही समय पर फायर डिपार्टमेंट ने एक्शन लिया और कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. अभी खबर लिखने तक मौके पर फायर की तीनों गाड़ियां मौजूद है और सर्च किया जा रहा है कही कोई इस हादसे में उस गेमिंग जोन में फसा हुआ तो नही है. शुरुआती जांच में इस गेमिंग जोन में लगे आग की वजह सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है बाकी जांच जारी है.
लाखों का माल हो गया बर्बाद
बता दे कि कल शाम करीब साढ़े 5 बजे शाहीन बाग के एक रेस्टुरेंट में आग लग गयी थी जो आसपास के अन्य छोटे छोटे रेस्टुरेंट को अपने आगोश में लेते हुए काफी विकराल रूप ले लिया. फायर की करीब 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के साथ 55 से 60 फायरकर्मियों ने 2 घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे की किसी के घायल होने की जानकारी नही मिंली लेकिन लाखों का माल जरूर बर्बाद हो गया जो कही न कही बहुत बड़ा नुकशान रेस्टुरेंट मालिको के लिए है.