No Vehicle Zone in Delhi: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस (Connaught Place) में 'नो व्हीकल जोन' (No Vehicle Zone) बनाने की तैयारी की जा रही है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) कनॉट प्लेस के इनर सर्कल (Inner Circle) में नो व्हीकल जोन को लेकर ट्रायल रन चला रही है. हाल ही में दो बार कनॉट प्लेस में ट्रायल रन किया गया. अब एनडीएमसी सभी स्टेकहोल्डर्स से इस पर चर्चा कर इसको आगे बढ़ाने में जुट गई है.
कनॉट प्लेस में 'नो व्हीकल जोन' के लिए ट्रायल रन
एनडीएमसी के वाइस प्रेसिडेंट सतीश उपाध्याय ने बताया कि दो बार कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में नो व्हीकल जोन बनाने के लिए ट्रायल रन चलाया गया. एक बार ट्रायल रन वर्किंग डे और एक दिन नॉन वर्किंग डे पर किया गया. पहला ट्रायल रन शुक्रवार को और दूसरा ट्रायल रन रविवार को चलाया गया. इसका मकसद ये पता लगाना था कि वर्किंग डे और नॉन वर्किंग डे पर मार्केट में कितनी भीड़ होती है. सतीश उपाध्याय के मुताबिक फिलहाल इनर सर्कल की एक सड़क पर ट्रायल रन किया गया है. अब मार्केट में मौजूद सभी दुकानदारों, ट्रैफिक पुलिस और अन्य स्टेकहोल्डर से चर्चा करने के बाद प्रोजेक्ट की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है.
.
दो और ट्रायल के बाद लिया जाएगा अंतिम फैसला
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस से भी चर्चा की गई है कि कनॉट प्लेस मार्केट में वर्किंग और नॉन वर्किंग डे पर गाड़ियों की आवाजाही किस प्रकार से रहती है. कितनी भीड़ देखने को मिलती है और अगर इनर सर्कल में नो व्हीकल जोन बनाया जाता है तो लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा कैसे होगी. इस मुद्दे पर जरूरी काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नो व्हीकल जोन के लिए कनॉट प्लेस की सभी सड़कों को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि दो से तीन सड़कों को ही बंद किए जाने को लेकर ट्रायल किया जा रहा है. ट्रायल प्रोजेक्ट के सफल होने पर ही लागू किया जाएगा. व्यापारियों की भी सहमति इसमें ली जाएगी. जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में एक दो बार और ट्रायल रन किया जाएगा. जिसके बाद इस प्रोजेक्ट पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.