गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर फायरिंग मामले में गैंगेस्टर काला जठेड़ी के साथी का हाथ? दो बदमाश गिरफ्तार
Gokulpuri Firing Case: गोकुलपुरी फायरिंग मामले में दो आरोपी पकड़े गये हैं. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अभिषेक काला जठेड़ी से सिग्नल एप के जरिए संपर्क में आया था.
![गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर फायरिंग मामले में गैंगेस्टर काला जठेड़ी के साथी का हाथ? दो बदमाश गिरफ्तार Delhi connection of Kala Jathedi in Gokulpuri petrol punp Firing two accused arrested ANN गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर फायरिंग मामले में गैंगेस्टर काला जठेड़ी के साथी का हाथ? दो बदमाश गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/bdd39fe1e22efeaaf4fb249fa332400f1732378302169211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Firing Case: दिल्ली के गोकुलपुरी में 15 नवंबर को पेट्रोल पंप गोलीबारी से हड़कंप मच गया था. स्पेशल सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अभिषेक ऊर्फ हर्षू और विक्रांत ऊर्फ विक्की के रूप में हुई है.
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक बाइक, 2 पिस्तौल, 22 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. 2 बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. गोली लगने से पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर अंशुल राठी घायल हो गये थे.
पेट्रोल पंप पर 16 से 18 राउंड फायरिंग की गयी थी. वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जांच ट्रांस यमुना रेंज की स्पेशल सेल कर रही थी. बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे. 19 नवंबर को सूचना मिली की फायरिंग में शामिल दो बदमाश खिचड़ीपुर साथी से मिलने आने वाले हैं. सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों बदमाशों को अवैध हथियार और बाइक के साथ धर दबोचा. जांच करने पर पता चला कि वारदात में इस्तेमाल बाइक चोरी की थी.
पेट्रोल पंप पर फायरिंग में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि अभिषेक ऊर्फ हर्षू पिछले साल गैंगस्टर काला जठेड़ी के संपर्क में आया था. काला जठेड़ी ने अभिषेक की मुलाकात जॉनी नाम के व्यक्ति से करवाई थी. वारदात वाले दिन जॉनी ने अभिषेक को लोनी बस स्टॉप पर पहुंचने के लिए कहा था. जॉनी के साथी ने अभिषेक को 50 हजार रुपये का लालच दिया. बदले में अभिषेक को गोकुलपुरी के पेट्रोल पंप पर फायरिंग करना था. अभिषेक और विक्रांत लोनी बस स्टॉप पहुंचते हैं.
काला जठेड़ी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
बस स्टॉप पर अंकित और दीपक दो बाइक के साथ अभिषेक और विक्रांत से मिलते हैं. अपॉची पर बैठने के बाद अंकित और दीपक अभिषेक और विक्रांत को असलहे देते हैं. दो बाइक पर सवार चारों गोकलपुरी में पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर हरियाणा भाग जाते हैं. 19 नवंबर को अभिषेक और विक्रांत को पुलिस ने दबोच लिया. विक्रांत पहले भी यूपी में जेल की हवा खा चुका है. पूछताछ में पता चला है कि अभिषेक काला जठेड़ी से सिग्नल एप के जरिए संपर्क में आया था. पुलिस गैंगस्टर काला जठेड़ी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश में है.
ये भी पढ़ें-
देह-व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दो लड़कियों को छुड़ाया, पैसों के साथ दलाल गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)