Delhi Constable Kiranpal Murder Case: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल किरणपाल की हत्या के आरोपी बदमाश राघव उर्फ़ रॉकी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया है. ये एनकाउंटर शनिवार (23 नवंबर) रात संगम विहार इलाके की सूरजकुंड रोड पर हुआ. इस एनकाउंटर में गोली लगने के बाद राघव उर्फ रॉकी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.


कांस्टेबल की चाकू मारकर की गई थी हत्या


दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल किरण पाल की शुक्रवार रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल उस दिन कांस्टेबल किरणपाल अपने साथी कांस्टेबल बनी सिंह और कांस्टेबल सुनील के साथ गोविंदपुरी थाना इलाके के आर्य समाज मंदिर के पुलिस बूथ पर तैनात थे. देर रात को कांस्टेबल सुनील किसी काम से पुलिस बूथ से निकले थे. 


वापस आने पर कॉन्स्टेबल सुनील को जब कॉन्स्टेबल किरण पाल नजर नहीं आए तब उन्होंने उनके फोन पर कॉल किया लेकिन किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस ने जब इलाके में ढूंढना शुरू किया तो कांस्टेबल किरणपाल घायल हालत में गोविंदपुरी इलाके में ही पड़े मिले थे. उन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने किरणपाल को मृत घोषित कर दिया था. किरणपाल की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी.


चोरी करते पकड़े जाने पर कांस्टेबल को मारा चाकू


दिल्ली पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि उस रात कांस्टेबल किरणपाल ने दो चोरों को इलाके में घूमते हुए पकड़ लिया था. इन दोनों चोरों के नाम राघव और उसका साथी दीपक था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कांस्टेबल किरणपाल पर चाकू से हमला करने वाला मुख्य आरोपी राघव फरार चल रहा था. जिसे देर रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मार गिराया. मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को मिलेंगे 232 नए डॉक्टर, एलजी सक्सेना ने तैनाती की दी मंजूरी