Delhi Pollution News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर दिल्ली सरकार निर्माण कार्यों और पुराने ढांचों में तोड़फोड़ करने से संबंधी गतिविधियों पर से रोक हटा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल दोबारा खोलने, सरकारी कर्मचारियों की मौजूदा ‘वर्क फ्रॉम होम’ व्यवस्था पर 24 नवंबर को निर्णय करेगी.  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि हवा के स्तर में सुधार होने से कंस्ट्रक्शन को खोलने का निर्णय लिया गया है कंस्ट्रक्शन की सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी. धूल नियंत्रण के लिए गाइडलाइन को फॉलो करना होगा. 585 मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है. नियमों का पालन नहीं करने पर काम को बंद कर दिया जाएगा.


ट्रकों की एंट्री पर 26 नवंबर तक रहेगा बैन


गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम 26 नवंबर तक जारी रहेगा. दिल्ली में बाहर से जरूरी वस्तुओं को छोड़ कर ट्रकों का प्रवेश 26 नवंबर तक बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) संचालित गैर-अनावश्यक सामान से लदे ट्रकों को शहर में आने की अनुमति देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के मद्देनजर रविवार को गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रक के शहर में प्रवेश पर प्रतिंबध को विस्तार दिया जबकि उसके कर्मचारियों को 26 नवंबर तक ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर से काम) जारी रखने का आदेश दिया था.


ये भी पढ़ें:


Delhi Pollution News: दिल्ली में ट्रक के प्रवेश पर प्रतिबंध बढ़ा, जानिए किन किन चीजों पर हटी पाबंदी


Delhi Pollution Effects: दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल, जानें सरकार ने क्या-क्या आदेश दिए?