Delhi Construction: दिल्ली सरकार की बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि निर्माण कार्य पर लगी पाबंदी को आज से हटा दिया जाएगा यानी राजधानी में आज से निर्माण कार्य हो सकेंगे. इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण को लेकर लगी अन्य पाबंदियों को भी हटा दिया गया है. स्कूल खुलने के साथ ही वर्क फ्रॉम होम को भी खत्म कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक पहले से स्थिति थोड़ी बेहतर होने की वजह से या निर्णय लिया गया है.
प्रदूषण को लेकर लगी थी पाबंदियां
प्रकाश पर्व के बाद राजधानी में प्रदूषण का संकट काफी बढ़ गया था, धुंध की चादर के साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के करीब पहुंच गया था जिसके बाद राजधानी के हालात काफी खराब हो गए थे. सांस अस्थमा, गला के रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही थी. जिसके बाद दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक बुलाई थी और प्राथमिक स्कूल को बंद करने के साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था. इसके अलावा वर्क फ्रॉम होम की भी अपील की थी. उत्तर पश्चिमी तेज हवाओं और ठंड के कारण पहले की तुलना में प्रदूषण संकट से थोड़ी निजात जरूर मिली है, लेकिन अभी भी दिल्ली के कई इलाकों में AQI आंकड़ा 275 के ऊपर देखा जा रहा है.
दिल्ली सरकार ने बनाया था स्पेशल प्लान
ठंड की दस्तक से ठीक पहले राजधानी में हर साल प्रदूषण का बड़ा संकट मंडराता है, जो आम लोगों के साथ-साथ सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती बनती है. इस बार दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए 15 सूत्रीय प्लान के साथ एक स्पेशल व रूम बनाया गया था जिसके माध्यम से राजधानी को प्रदूषण से बचाया जा सके. लोगों से भी खुले में कूड़ा न जलाने, पेट्रोल डीजल की गाड़ियों का इस्तेमाल न करने साथ ही दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए एक अहम सहयोग देने की अपील की गई थी. हालांकि इसका कोई जमीन पर असर इस बार भी नहीं दिखा.
दिल्ली में प्रदूषण का संकट बरकरार
हालात चिंताजनक होने के बाद दिल्ली सरकार ने आनन-फानन में कुछ पाबंदियां लागू की थी. वहीं आज से निर्माण कार्य वर्क फ्रॉम होम सहित अन्य पाबंदियों को हटा दिया गया है लेकिन दिल्ली पर अभी भी प्रदूषण का संकट बरकरार है. पराली व गाड़ियों से निकलने वाले धुएं के अलावा तेजी से होते निर्माण कार्य भी राजधानी में प्रदूषण की बड़ी वजह बनती है. ऐसे में देखना होगा की पाबंदी हटने के बाद राजधानी पर इसका क्या कुछ असर पड़ता है.