Delhi Building Collapse: दक्षिण दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक भवन ढह जाने से दो लोगों की मौत हो जाने के सिलसिले में एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ठेकेदार की पहचान बिहार के अररिया जिला निवासी मोहम्मद रईस (46) के रूप में की गई है.


बिहार निवासी है ठेकेदार
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी. ने कहा, "शुक्रवार को रईस को दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह भवन संख्या 173, सत्य निकेतन में मरम्मत कार्य करा रहा था, जो सोमवार दोपहर ढह गया." पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है. सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सत्य निकेतन इलाके में मरम्मत कार्य के दौरान तीन मंजिला भवन ढह जाने पर दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया था.


दो मजदूरों की गई थी जान
दक्षिणी दिल्ली पुलिस के 25 अप्रैल को दोपहर में अचानक बिल्डिंग गिर गई थी, जिसमें कई मजदूर दब गए थे. पुलिस ने बताया कि इमारत में चल रहे मरम्मत काम में सात मजदूर काम कर रहे थे जिसमें से 6 मजदूर इमारत गिरने से मलबे में दब गए थे, रेस्क्यू टीम द्वारा छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला लिया गया था. जिसमें से चार मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है वही दो मजदूरों की मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी मांगेंगे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय, ये है वजह


Alvida Juma Namaz: दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज़ियों ने अदा की अलविदा जुमे की नमाज़, देखें तस्वीरें