Priyanka Gandhi की मौजूदगी में सीएम चन्नी के 'यूपी -बिहार वाले भैया' बयान पर विवाद, अमित मालवीय और केजरीवाल ने बोला हमला
पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सीएम चन्नी के एक बयान को लेकर बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है.
Delhi News: चुनावी माहौल में तमाम पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कडड़ी में बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कांग्रेस महासचिव ( Priyanka Gandhi) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विट पर प्रियंका गांधी को लेकर निशाना साधा.
अमित मालवीय ने अपने वीडियो ट्वीट कर ये लिखा है
अमित मालवीय द्वारा किए गए ट्विट में एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कांग्रेस महासचिलव प्रियंका गांधी वाड्रा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मंच पर खडी हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में चन्नी माइक पर कुछ बोल रहे हैं जिस पर प्रियंका हंस देती हैं. इसी वीडियो पर निशाना साधते हुए बीजेपी के अमित मालवीय ने लिखा है कि, “ पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा बगल में खड़े होकर हंस रही हैं, तालियां बजा रही हैं.” इसी के साथ उन्होंने सवाल भी पूछा है कि, “ क्या ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ाकर?
Delhi News: SDMC की अनूठी पहल, अब ट्विटर पर शिकायत कर अपने इलाके का कूड़ा करवाएं साफ
केजरीवाल ने भी साधा निशाना
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने भी हैं सीएम चरणजीत चन्नी की कथित टिप्पणी 'यूपी, बिहार के भैया को पंजाब में न आने दें' पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने आज कहा कि, “ यह बहुत ही शर्मनाक है. हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. प्रियंका गांधी भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं इसलिए वह भी 'भैया' हैं.”
प्रियंका गांधी की मौजूदगी में चन्नी ने ये कहा था
बता दें कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रियंका पंजाब पहुंची थी. इसी दौरान एक जनसभा मे प्रियंका के साथ में खड़े हुए सीएम चन्नी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, प्रियंका पंजाबियों की बहु है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ, जो यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर यहां आकर राज करना चाहते हैं उनको सफल नहीं होने देना है. इस पर मालवीय ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछा है.
ये भी पढ़े