Delhi Corona and Pollution Guidelines: दिल्ली में कोरोना और प्रदूषण के बीच स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, बाजार, शादी, अंतेष्ठि को लेकर ताजा गाइडलाइन्स क्या हैं?
Delhi Corona and Pollution Guidelines: पहले कोरोना और अब प्रदूषण, दिल्ली पर दो तरफा मार पड़ी है. यही वजह है कि स्कूल बंद हैं, लेकिन सार्वजनिक यातायात की सेवाएं आसान की गई हैं.
Delhi Corona and Pollution Guidelines: पिछले दो साल से जारी कोरोना का कहर अभी पूरी तरह से खत्म ही नहीं हुआ है. इसी बीच दिल्ली-NCR में प्रदूषण का खतरनाक स्तर पर पहुंच जाना लोगों को नई मुसीबत में डाल दिया है. यही वजह है कि दिल्ली में प्रदूषण (AIR Pollution in Delhi) की वजह से कोरोना काल में बंद हुए स्कूल खुलने के बाद एक बार फिर से बंद कर दिए गए. शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि फिलहाल अगले आदेश तक स्कूल बंद ही रखे जाएं. सरकार ने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन क्लास (Online Classes) होती रहेंगी.
बोर्ड परीक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल
हालांकि जिन कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं, वे बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूल खोल सकेंगे. सभी हेड ऑफ स्कूल को यह निर्देश दिया गया है कि स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, स्टाफ मेंबर्स और SMC मेंबर्स को इन निर्देशों की जानकारी देंगे.
किस-किस पर रोक?
प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए दिल्ली सरकार ने 10 निर्देश जारी किए थे. इसमें गैरजरूरी सामान लाने वाले ट्रकों पर रोक लगा दी गई थी. स्कूल-कॉलेजों के साथ ही निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई थी. शिक्षा विभाग ने कहा है कि अभी स्कूलों में फिजिकल क्लासेज नहीं होंगी लेकिन एग्जाम के लिए स्कूल खोले जा सकेंगे. अब प्रदूषण नियंत्रण होने के बाद भी स्कूलों में फिर से फिजिकल क्लासेज शुरू की जा सकेंगी.
मेट्रो, बसों में खड़े होकर यात्रा करने की मंजूरी-
दिल्ली में दिलावी के तुरंत बाद बढ़ते एयर पॉल्युशन के मद्दनज़र DDMA ने मेट्रो ट्रेनों और बसों में खड़े होकर यात्रा करने की मंजूरी दे दी है. DDMA के मुताबिक अब मेट्रों के हर कोच में 30 यात्री खड़े होकर सफर कर सकते हैं, और DTC बसों में 50% की क्षमता के साथ यात्री खड़े होकर सफर तय कर सकते हैं. दरअसल कोरोना की वजह से मेट्रों और बसों में केवल 50% की क्षमता के साथ यात्री सफर कर सकते थे. सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया ताकि ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करेंगे जिससे कम वाहन सड़कों पर चलेंगे.
सिनेमा हॉल, बाजार, मॉल- खुले
कोरोना कंट्रोल होने के बाद बीते 1 एक नवंबर से कोविड-उपयुक्त व्यवहार के सख्त पालन के साथ सिनेमा हॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स, शहर के सभी अधिकृत साप्ताहिक बाज़ार को खोल दिया गया था. वहीं शादी और अंतेष्ठि में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिल गई थी.
10 करोड़ लोगों ने नहीं लगवाया कोरोना का दूसरा टीका
ताजा आकड़ों के मुताबकि दिल्ली में खबर लिखे जाने तक वैक्सीन के कुल 2,18,43,810 डोज लगाए जा चुके हैं, इनमें पहली खुराक 1,35,46,227 है, जबकि दूसरी खुराक लेने वालों की तादाद 82,97,583 है. वैसे देश की बात करें तो 10 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने तारीख निकलने के बाद भी वैक्सीन का सेकंड डोज नहीं लिया है.