Delhi Corona Case: दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. आज राजधानी में कोरोना विस्फोट हुआ है. कल के मुकाबले आज यहां कोविड के मामले दोगुने हो गए हैं. पिछले 24 घंटें में यहां 923 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,191 हो गई है. हालांकि 344 संक्रमित मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अच्छी बात ये रही कि इस दौरान दिल्ली में कोरोना से एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है.
अब तक इतने लोग हुए पॉजिटिव
वहीं दिल्ली में कुल मामलों की बात की जाए तो यहां अब तक 14,45,102 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 14,17,804 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके अलावा दिल्ली में अब तक 25107 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राजधानी में फिलहाल कोरोना वायरस के 2,191 एक्टिव केस हैं.
पिछले दिनों में तेजी से बढ़े मामले
पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दिल्ली में मंगलवार को 496, सोमवार को 331, रविवार को 290, शनिवार को 249, शुक्रवार को 180, गुरुवार को 118 और बुधवार को 125 केस सामने आए थे. वहीं यहां ओमिक्रोन के 238 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है. ओमिक्रोन के मामलों में दिल्ली देश में सबसे आगे है. इसके बाद सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के केस महाराष्ट्र में हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi Metro में आज से लागू हुईं नई गाइडलाइंस, Metro स्टेशन के बाहर लगी लंबी कतार