Delhi Corona News: देश में एक बार फिर से कोविड के मामलों में वृद्धी के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सभी दिल्लीवासियों से बूस्टर डोज जल्द से जल्द लेने का आग्रह किया. हालांकि अब तक दिल्ली में पहली और दूसरी दोनों मिलाकर कुल 3.5 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है. यह आंकड़ा देश के किसी भी भारतीय शहर के लिए सबसे ज्यादा है. इस बीच ज्यादातर दिल्लीवासियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. लेकिन दिल्ली वोलों में तीसरी यानी बूस्टर डोज की लगवाने की प्रतिक्रिया काफी धीरे है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में कहा कि "अब तक 18.5 लाख लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है. इसका ये मतलब है कि बहुत से लोगों ने अभी बूस्टक डोज नहीं लगवाई है. यह संख्या उन लोगों का केवल 10 फीसदी है जो पहली खुराक ले चुके हैं."
मोहल्ला क्लीनिक बूस्टर डोज उपलब्ध
उन्होंने कहा कि वे सभी जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिन्हें छह महीने से ज्यादा समय पहले दूसरा टीका ले लिया है, वो बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा, "आज, मैं आप सभी से जल्द से जल्द बूस्टर डोज लेने की अपील कर रहा हूं. बूस्टर डोज को पहली और दूसरी खुराक के बाद लेने की जरूरत है." सीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए टीकाकरण की सुविधाओं को अपग्रेड किया गया है. लोग अब बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपने नजदीकी मोहल्ला क्लीनिक या सरकारी टीकाकरण केंद्र में भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास दिल्ली में प्रति दिन 1 लाख लोगों को कोरोना की डोज देने की क्षमता है, जिसमें निजी और सरकारी दोनों सुविधाएं शामिल हैं."
Delhi News: अपने देश नहीं लौटना चाहती थी अमेरिकी युवती, तो रच डाला अपहरण का नाटक, केस दर्ज
स्वास्थ्यकर्मियों से बूस्टर डोज लेने की अपील
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपना बूस्टर डोज लें, क्योंकि उनको काम के लिए रोजाना जनता के बीच जाते हैं. उन्होंने कहा, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों से अपील कर रहा हूं, वे बूस्टर डोज लें क्योंकि हाई बीपी और शुगर के कारण उनके लिए कोरोना घातक हो सकता है. उन्होंने 12-17 साल के बच्चों से भी कोरोना की खुराक लेने की अपील की.