Delhi Corona Containment Zone: दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) मामलों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. यही वजह है कि 17 जून को दिल्ली में 190 कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) थे, जो 24 जून तक बढ़कर 322 हो गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मामले परिवार या पड़ोस के समूहों से सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक या दो घरों के साथ माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक आम तौर पर कोरोना के तीन या इससे अधिक मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए जाते हैं. इसे जिला अधिकारियों की ओर से आवश्यकता आधारित तरीके से संचालित किया जाता है. गौरतलब है कि दिल्ली पेंडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020, जिला मजिस्ट्रेटों को एक भौगोलिक क्षेत्र को सील करने, कंटेनमेंट जोन से लोगों के प्रवेश और बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाने और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निर्देशित कोई भी उपाय को करने के लिए अधिकृत करता है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में दो AAP विधायकों से इस गैंगस्टर ने मांगी 10 लाख की रंगदारी, संजय सिंह ने कही यह बड़ी बात
दिल्ली में शनिवार को कोरोना के मिले 666 नए मरीज
आपको बता दें कि दिल्ली में 14 जून से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली में 14 जून को 6.50% की सकारात्मकता दर के साथ 1,118 नए मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही दो मरीजों की मौत भी हुई थी. उसके बाद से बुधवार को छोड़कर हर रोज 1,000 से अधिक मामले मिल हैं. इस बीच शनिवार को भी कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई और 666 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो थोड़ी राहत की बात है.