Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना काबू से बाहर, 10 जनवरी को होगी डीडीएमए की अहम बैठक
Delhi News: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को भी 17 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आये हैं. इस बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाई गई है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में COVID-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बेलगाम कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक 10 जनवरी यानी सोमवार को होने वाली है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होते देख शुक्रवार रात 10 बजे से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो चुका है.
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाजारों में गैर जरूरी सामानों की दुकानों, मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स किस तरह खोला जाएगा, इसे लेकर एक नई गाइडलाइन्स जारी की. दरअसल, डीडीएमए ने 28 दिसंबर को अपने निर्देश में कहा था कि गैर आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से संबद्ध दुकानें, मॉल और साप्ताहिक बाजार सम विषम नियम के मुताबिक खोली जाएं, लेकिन इन नियमों में लापरवाही के चलते अधिकारियों को फिर से कड़ाई से नियमों का पालन कराने के लिए कहा गया है. डीडीएमए के ताजा निर्देश के अनुसार हर इलाके में डीएम सभी दुकानों पर नंबर अंकित करेंगे ताकि सम-विषम नियम का सख्ती से पालन हो सके. इसके अलावा यह सभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगी.
गाइडलाइन्स के मुताबिक, दिल्ली के तीनों नगर निगमों में सिर्फ एक ही साप्ताहिक बाजार खुलेगा. साथ ही इसमें भी सिर्फ 50 फीसदी दुकानदारों को ही दुकान लगाने की अनुमति होगी. डीडीएमए ने सभी जिलाधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों को संख्याबद्ध करने के निर्देश दिये हैं और यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि सभी नियमों का सख्ती से पालन हो. नए नियमों के तहत बाजारों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी.
इसे भी पढ़ें :