Delhi New Corona Case:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,716 नए मामले सामने आए हैं, जो कल आए संक्रमण के मामलों से 51 फीसदी ज़्यादा है. इस लिहाज से दिल्ली में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.64 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कुल सक्रिय मामले फिलहाल 6,360 हो गये हैं. 


वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आए हैं वहीं इससे 406 लोगों की मौत हो गई है, जबकि देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 1431 हो गई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई है. आज मुंबई में 6,347 नए कोविड मामले सामने आये हैं, वहीं 451 मरीज ठीक हुए हैं. आज एक की मौत हो गई है. वहीं उत्तराखंड में ओमिक्रोन के चार मामलों की पुष्टि हुई.


आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. यहां ओमिक्रोन के अब तक 351 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 57 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में राजधानी में 1 हजार 796 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं.  कोरोना और ओमिक्रोन की दहशत के बीच वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने ये वादा भी किया था कि 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि सरकार का ये वादा पूरा नहीं हो पाया है. 


इसे भी पढ़ें : 


FCRA Licence News: IIT दिल्ली, Jamia Millia Islamia समेत 6 हज़ार संस्थानों का FCRA रजिस्ट्रेशन समाप्त


Omicron in Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ओमिक्रोन के 17 नए केस मिले, कोरोना के मामलों में भी हो रहा इजाफा