Delhi Corona News: दुनिया के अलग-अलग देशों से आ रही कोरोना के नए रूप की भयावह तस्वीर ने लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है. देश के स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकारों की तरफ से कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. वहीं नए साल और ठंड को लेकर बाजारों में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसको देखकर दुकानदारों ने अब अपनी दुकान पे नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि इस अपील का लोगों पर अभी ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. माना यह जा रहा है कि चीन, जापान, अमेरिका की तस्वीरों ने लोगों को दूसरी लहर की लापरवाही न दोहराने पर मजबूर कर दिया.
दिल्ली के चर्चित बाजार में लगे पोस्टर
दिल्ली के सबसे चर्चित मार्केट पालिका बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना ने आम लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है. यहां मौजूद दुकानदारों ने अब नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान दुकानदार फिरोज ने कहा कि सभी लोगों को अब अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. उन्होंने कहा कि मास्क लगाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और उसे हमें भली-भांति समझ कर खुद को और दूसरों को भी इस महामारी से बचाना होगा. वहीं दुकानों पर लगे इस पोस्टर के बाद भी बाजार में अधिकांश लोग बिना मास्क के नजर आए. दुकानदारों की ऐसी पहल को काफी सराहनीय माना जा रहा है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बैठक
दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य विभाग और अन्य जिम्मेदार विभाग के साथ एक अहम बैठक कर रहे हैं. कोविड अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर बूस्टर डोज घर-घर लगवाने के लिए ऐसे तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है. इसके अलावा जिनोम सीक्वेंसिंग के माध्यम से किस तरह BF.7 वैरीअंट को ट्रेस किया जाए, इस पर भी चर्चा की जा रही है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए आवश्यक है कि सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझना होगा. सौ फीसदी बूस्टर डोज लगवाने के साथ-साथ मास्क को भी अनिवार्य रूप से सभी को स्वीकारना होगा.
Mother Dairy Milk Price: दिल्ली-NCR में मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत?