Delhi Corona Cases: दिल्ली में एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 249 लोग हुए संक्रमित
Delhi Corona Cases: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 249 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 96 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो राजधानी में कोरोना के कुल 249 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 96 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 934 हो गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 14 लाख 43 हजार 62 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इससे 25 हजार 104 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन आंकड़ों पर डालें एक नजर
शुक्रवार को कोरोना के 180 मामले रिकॉर्ड किए गए.
गुरुवार को कोरोना के 157 नए मामले दर्ज हुए.
बुधवार 125 नए मामले सामने आए.
मंगलवार में कोरोना के 102 मामले दर्ज किए गए.
सोमवार में कोरोना के 91 नए मामले दर्ज किए गए.
रविवार में कोरोना के 193 मामले सामने आए.
डीडीएमए ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगाई रोक
बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लग दी है. नई पाबंदियो के मुताबिक दिल्ली में किसी तरह के समारोह और भीड़ के इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं है. जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बाजार व्यापार संघ को भी निर्देश दिया गया है कि, वे बिना मास्क के ग्राहकों को एंट्री न दें. हाल ही में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को एक आदेश जारी किया. इस आदेश में दिल्ली के 11 जिलों के पुलिस उपायुक्तों और जिला मेजिस्ट्रेट को कड़े निर्देश जारी करते हुए संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए, सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालनन करवाने और इस काम के लिए आवश्यकता अनुसार टीमों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली: सरोजनी नगर मार्केट में लागू होगा ऑड ईवन, आज से नए नियम के आधार पर खुलेंगी दुकानें