Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल के बीच आज DDMA की बैठक, हो सकते हैं ये बड़े फैसले
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. इसी को लेकर शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होनी है. इस बैठक में कई फैसले हो सकते हैं.
![Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल के बीच आज DDMA की बैठक, हो सकते हैं ये बड़े फैसले Delhi Corona cases decreased DDMA meeting will be held today big decisions may taken ANN Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल के बीच आज DDMA की बैठक, हो सकते हैं ये बड़े फैसले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/77cc7524beee5c329fe38b78ad4f8a7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में आज कोरोना से जुड़ी कई और पाबंदियों को हटाए जाने पर फैसला हो सकता है. दरअसल आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होनी है जिसमें की दिल्ली में बंद पड़े जिम, नाइट कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियों को लेकर फैसला आ सकता है. वहीं दिल्ली के चेंबर ऑफ ट्रेड इन इंडस्ट्री (CTI) संगठन ने डीसीएमए को पत्र लिखकर दिल्ली में लगी पाबंदियों को हटाए जाने की मांग की है.
घट रहे हैं कोरोना के मामले
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के मामले घट रहे हैं. रोजाना आने वाले नए मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब समय की मांग है कि दिल्ली में लगे अन्य प्रतिबंधों को भी हटाया जाए. जिससे कि बाकी गतिविधियों में छूट मिल सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिम और फिटनेस सेंटर बंद पड़े हुए हैं जिन्हें अब खोला जाना चाहिए. क्योंकि इससे जुड़े हजारों कर्मचारी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.
नाइट कर्फ्यू को हटाए जाने की मांग
सीटीआई की ओर से लिखे गए पत्र में नाइट कर्फ्यू को हटाए जाने की भी मांग की गई है. उनका कहना है कि शादी ब्याह का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में लोगों को रात में आने-जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है. इसी तरीके से सिनेमा, रेस्त्रां, एग्जिबिशन आदि पर लगी पाबंदियों को भी हटाया जाना चाहिए क्योंकि इनके मालिकों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
दिल्ली में लगी पाबंदियों को हटाए जाने की मांग
इतना ही नहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से भी शुक्रवार को होने वाली डीडीएमए की बैठक को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल से दिल्ली में लगी पाबंदियों को हटाए जाने की मांग की गई है. डीपीसीसी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि जब दिल्लीवासी कोविड-19 से जूझ रहे थे तो लोगों ने पूरी सजगता और जागरूकता के साथ कोरोना से बचाव के लिए नियमों और प्रोटोकॉल का पालन किया। जिसके कारण ही दिल्ली में अब संक्रमण रेट में कमी आई है. ऐसे में दिल्ली में लगी अन्य पाबंदियों को हटाया जाना चाहिए जिससे कि कारोबारी और व्यापारियों को राहत मिल सके.
गुरुवार को कोरोना के आंकड़े
बता दे गुरुवार को कोरोना के 2,668 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पछले 24 घंटे में संक्रमण दर में भी कमी आई है जो कि अब गिरकर 4.3 फ़ीसदी तक पहुंच गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 3,895 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
साल 2021 में भारत में कितने स्मार्टफोन बिके? आंकड़ें जानकर रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)