(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona News: दिल्ली में धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, अस्पतालों में एक हजार से कम हुए कोविड-19 के मरीज
Delhi Corona Cases: रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1410 नए मामले सामने आए थे, जो कि 30 दिसंबर के बाद एक दिन में आने वाले सबसे कम केस हैं.
Delhi Corona News: दिल्ली में अब कोरोना की रफ्तार अब धीमी होने लगी है. राज्य सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक अब दिल्ली के अस्पतालों में कोविड -19 के मरीज एक हजार से कम हैं. शहर में संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे गिरता जा रहा है. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1410 नए मामले सामने आए थे, जो कि 30 दिसंबर के बाद एक दिन में आने वाले सबसे कम केस हैं.
वैक्सीनेशन हुआ तेज
वहीं दिल्ली में बच्चों का वैक्सीनेशन भी जोरों पर है. डेटा के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत छात्रों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. यही नहीं अगर कुल छात्रों की बात की जाए तो करीब 40 हजार छात्र पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं.
अब तक इतने बच्चों को लगी वैक्सीन
वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने के एक महीने के अंदर सरकार ने करीब 8.5 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दे दी है. वहीं तीन जनवरी से तीन फरवरी के बीच 15 से 17 साल के 8.33 लाख छात्रों को वैक्सीन लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें
Delhi School Re-Open: दिल्ली में खुले स्कूल, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर भगवान से लगाई यह गुहार