Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में शनिवार को कमी आई है. दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,718 नए मामले सामने आये हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत भी हो गई है. नए आंकड़ों के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93,407 हो गई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 30.64 है, जबकि शुक्रवार को दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,383 नए मामले सामने आए थे जबकि 34 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. 


वहीं गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 28, 867 नये मामले सामने आये थे. वहीं इससे 31 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान पॉजिटिविटी दर 29.21 फीसदी थी. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि अस्पतालों में पिछले पांच-छह दिनों से एडमिशन नहीं बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में अभी भी करीब 85 फीसदी बेड खाली पड़े हैं. बता दें कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 30.64 फीसदी है.



उन्होंने कहा कि ये बात सच है कि काफी बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की मौत हुई है जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी.  इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते कोरोना मामलों को सार्थक ढंग से रोकने को लेकर लोगों से जिम्मेदराना व्यवहार करने को कहा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार ने सभी तैयारियां की हैं और अस्पताल में पर्याप्त बिस्तर (बेड) हैं. उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर कम है. हमने सभी तैयारियां की हैं और अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है.’’


इसे भी पढ़ें :


Delhi Corona News: बढ़ते कोरोना मामलों के बाद भी केजरीवाल ने क्यों कहा चिंता की कोई बात नहीं? जानिए


Delhi news: सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले डिलीवर बॉय के परिवार की मदद करेगा Zomato, पत्नी को देगा दस लाख रूपये और नौकरी