Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3,674 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना से 30 लोगों की मौत भी हो गई है. इस साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6,954 लोग ठीक भी हुए है. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर घटकर 6.37 फीसदी हो गई है. दिल्ली में एक्टिव केस 21,490 हैं. वहीं शनिवार शाम को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4483 नए मामले सामने आये थे वहीं कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार शाम को मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस दौरान 8807 लोग कोरोना से ठीक हुए थे. वहीं पॉजिटिविटी दर 7.41 फीसदी थी. जो आज और घटकर 6.37 फीसदी हो गई है.
तेजी से घटे एक्टिव मरीज
बता दें कि देश के साथ ही दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. 13 जनवरी को दिल्ली में करीब 28 हजार मामले सामने आए थे और रविवार को 3,674 नए केस सामने आये हैं. राज्य में पिछले दो सप्ताह में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी 70 हजार की कमी आ गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 13 जनवरी को एक्टिव मरीजों की संख्या 94,160 थी. वहीं 30 जनवरी को एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 21,490 हो गई है.
इसे भी पढ़ें :