Delhi Corona Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4483 नए कोरोना मामले, 28 लोगों की गई जान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 4483 नए मामले सामने आये हैं वहीं पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है.
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से लागू कुछ पाबंदियों में राहत भी दी गई है. शनिवार शाम को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4483 नए मामले सामने आये हैं वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत भी हो गई है. दिल्ली में इस दौरान 8807 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 7.41 फीसदी है.
इस सप्ताह औसतन हर दिन 56 हजार से ज्यादा टीके लगाए गए
कोरोना संक्रमण को रोकने में सबसे बड़ी भूमिका कोरोना के टीके की रही है. बता दें कि इस सप्ताह औसतन हर दिन 56 हजार 920 शॉट लगाए गए. वहीं सरकार के CoWin पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 23 जनवरी को समाप्त हुए पिछले सप्ताह के दौरान औसतन 90,017 खुराक और 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान औसतन 1,48,096 खुराक दी गईं.
अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों को दिए प्रिकॉशन डोज
शुक्रवार को हुए टीकाकरण में 10 हजार 639 प्रिकॉशन डोज दी गई. वहीं 10 जनवरी से शुरू हुए अभियान के तहत अब तक 2 लाख 58 हजार 793 प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है. वहीं जिला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आने वाले महीनों में एहतियाती खुराक की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि जो लोग पात्र थे उनमें से कई मौजूदा लहर के दौरान संक्रमित थे. वहीं सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, संक्रमण के तीन महीने बाद ही टीका लगवाना चाहिए. दिल्ली में करीब 2.4 लाख स्वास्थ्यकर्मी, 3.5 लाख फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के 3.8 लाख लोग हैं, जो बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें :