दिल्ली में कोविड के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं, पिछले कई दिनों से कोरोना के 1 हजार से उपर मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए बाजारों में दुकानदारों में मास्क पहनना और कोविड प्रोटोकॉल के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) ने कहा कि हम बाजारों में सभी आवश्यक कोविड -19 सावधानियों का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं और सभी से कोविड वायरस के खिलाफ बूस्टर खुराक लेने की भी अपील कर रहे हैं.
इस दौरान एनडीटीए के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि दुकानों के बाहर हम ऐसा कुछ भी नहीं कर सकते जो दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में हो. हालांकि दुकानों के अंदर हमने अपने सदस्यों से दुकानों के अंदर उचित उपाय करने के लिए कहा है. दुकानों पर क्या करें और क्या न करें के भी पोस्टर लगाए गए हैं, इसके साथ ही सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं. राजधानी के भीड़-भाड़ वाले बाजार पालिका बाजार में सभी व्यापारी कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उपाय कर रहे हैं.
इसके साथ ही पालिका बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन लाल कक्कड़ ने कहा कि जैसे-जैसे कोविड मामले बढ़ रहे हैं हमने कोविड से बचने के उपाय करना शुरू कर दिया है. हम लोगों को मास्क पहनने के लिए भी घोषणा कर रहे हैं. वहीं हमने सुरक्षाकर्मियों से कहा है कि मास्क नहीं पहनने वाले ग्राहकों को अंदर नहीं आने दें और हम लोगों को बूस्टर खुराक देने के लिए एक शिविर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. इसी तरह के उपाय दिल्ली के अन्य भीड़-भाड़ वाले बाजार चांदनी चौक में भी किए जा रहे हैं.