Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 11 हजार से कम आए नए केस
Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 11 हजार से कम आए नए केस
Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में यहां कोविड 19 के 10,756 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 38 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो गई है. इसी के साथ संक्रमण की दर 5.16 हो गई है.
इतने हैं एक्टिव केस
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 61,945 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,494 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में 48, 356 मरीज होम आइसोलेट हैं. इसके साथ ही 2555 कोरोना मरीज अस्पताल में एडमिट हैं, इनमें से 855 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. यही नहीं दिल्ली में 925 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
कल आए थे इतने मामले
वहीं अगर दिल्ली में कल के कोविड केस की बात करें तो यहां कल कोरोना के 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 43 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. दिल्ली में कल संक्रमण की दर 21.48 फीसदी थी. वहीं 18,815 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए थे.
नहीं हटेगा वीकेंड कर्फ्यू
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल के सामने पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया था कि दिल्ली में कोविड हालात में और सुधार होने की सूरत में वीकेंड कर्फ्यू हटाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. वहीं इस प्रस्ताव को फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें