दिल्ली में कोविड के हर रोज मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार शिक्षकों को फिर से कोविड 19 की ड्यूटी के लिए बुला रही है. मतलब साफ है कि कोरोना महामारी में जो काम दिल्ली के शिक्षकों ने पहले किया था वह एक बार फिर से इस काम के लिए तैयार हो जाएं. क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और इसी कारण से एक बार फिर से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी.


हालांकि कुछ शिक्षकों को अभी भी कोविड ड्यूटी पर रखा गया है. क्योंकि शाहदरा जिले में कोविड ड्यूटी कर रहे वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ाने वाले 5 स्नातकोत्तर-प्रशिक्षित (पीजीटी) शिक्षकों सहित 30 शिक्षकों की मांग की गई है. कोरोना महामारी के बाद से ही दिल्ली सराकर की तरफ से स्कूल के शिक्षकों को कोविड संबंधित ड्यूटी पर लगाया गया थी. जिसमें अधिकतर शिक्षक हवाई अड्डों, टीकाकरण केंद्रों, जैसे स्थानों पर संपर्क ट्रेसिंग या ऑक्सीजन केंद्र पर ड्यूटी कर रहे हैं. 


Delhi Corona Update: दिल्ली में फिर डरा रहा है कोरोना, लगातार तीसरे दिन 1 हजार से ज्यादा एक्टिव केस आए सामने


दिल्ली में इस समय स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन पढ़ाई करा रहे हैं. इसी बीच शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देने के लिए अपने स्कूलों में वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा था. हालांकि फिर से बढ़ रहे कोविड के मामलों ने परेशानी बढ़ी दी है. दिल्ली में रविवार को कोविड के 1083 नए केस सामने आए हैं, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड के एक हजार से भी उपर केस आए हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार ने कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए फिर से दिल्ली में मास्क अनिवार्य कर दिया है.