Delhi Covid Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona Cases On Delhi) बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के आंकड़े भयावह हैं. पिछले कुछ दिनों में ही कोविड केसों में आठ गुना ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. यही नहीं संक्रमण दर भी 7 गुना ज्यादा हो गई हैं. मरीज एक बार फिर अस्पतालों में भर्ती होने लगे हैं. चिंता की बात ये हैं कि इनमें से कुछ ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसका मतलब ये हैं कि इसे हल्के में लेने की जरुरत नहीं हैं कुछ मरीज गंभीर हालात में पहुंच रहे हैं, पिछले तीन दिनों से दिल्ली में रोज एक कोविड मरीज की मौत हो रही हैं


दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना केसों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है. 28 दिसंबर को दिल्ली में 496 मामले दर्ज किए गए थे जिसके बाद 31 दिसंबर को ये आंकड़ा 1796 तक पहुंच गया. 3 जनवरी को दिल्ली में 4099 कोरोना के मामले दर्ज किए गए. जो कि पिछले 7 महीनों में सबसे बड़ा आंकड़ा हैं. इससे पहले 18 मई को दिल्ली में इतने केस दर्ज किए गए थे. आंकड़ों पर नजर डाले तो 28 दिसंबर की तुलना में सोमवार को आए मामले में 8.26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.


एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही ओमिक्रोन के लक्षण हल्के हैं लेकिन अगर इन मामलों में ऐसे ही बढ़ोतरी होती रही तो अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा होगा, जिससे मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता हैं. इसलिए सबसे जरुरी बात ये हैं कि कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर को फॉलो किया जाए.


एक तरफ जहां कोविड केसों में बढ़ोतरी हो रही हैं को वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. 28 दिसंबर को जहां दिल्ली में 1612 एक्टिव मरीज थे वहीं 3 जनवरी को यानी एक हफ्ते में ये आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया जो करीब 6.8 गुना ज्यादा है. यही नहीं ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीज भी बढ़ रहे हैं. 28 दिसंबर दिल्ली में 34 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. 3 जनवरी को 3.6 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ ये आंकड़ा 124 तक पहुंच गया. 


ये भी पढ़ें: Coronavirus Omicron Live Update: ओमिक्रोन का कहर, 24 घंटे में आए 192 नए केस, कोरोना से 124 की गई जान