Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) का मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है. इस बीच में बच्चों में संक्रमण के मामले सामने आने लोग ज्यादा चिंतित हैं. लोकनायक अस्पताल (LNJP) में एक 4 महीने के बच्चे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है. फिलहाल बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या तीज हजार के पास पहुंच गई है.


बता दें कि कल पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 965 नए केस दर्ज किए गए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही इस दौरान 635 लोग इलाज के बाद रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2970 है और संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 4.71 फीसदी है. बुधवार को राजधानी में कोरोना के 1009 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी.


मास्क पहनना हुआ अनिवार्य


दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए एक बार फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. न सिर्फ अनिवार्य किया गया है बल्कि बिना मास्क पाए जाने पर 500 रुपये का प्रावधान किया गया है. कोरोना के मामलों में लगातार कमी के बाद मास्क की अनिवार्यता और फाइन को खत्म कर दिया गया था लेकिन इसे दोबारा से शुरू कर दिया है. वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फारीदाबाद में भी मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसा नहीं करने पर फाइन लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Jahangirpuri News: दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में लगाए कई सीसीटीवी, अस्थाई निगरानी स्टेशन भी होगा तैयार


Delhi Corona News: अगर पैरेंट्स ने नहीं ली है वैक्सीन तो बच्चों के लिए हो सकता है खतरा- एक्सपर्ट