Delhi Corona News: दिल्ली में खत्म हो गया है कोरोना का सबसे बुरा दौर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
दिल्ली सरकार के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के पीक के बावजूद अस्पतालों में ज्यादा मरीज भर्ती नहीं हुए. उन्होंने कहा दिल्ली में जिस तेजी से केस बढ़े थे उसी तेजी से कम भी हुए हैं.
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. रविवार को यहां पॉजिटिविटी रेट 6.37 फीसदी के साथ 3,674 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि अभी भी 30 लोगों से ज्यादा की मौत हो रही है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से चल रहे मामले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में कोरोना का सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है.
खत्म हुआ कोरोना का सबसे बुरा दौर
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमनें इसे दक्षिण अफ्रीका में भी देखा था. मामले बहुत तेजी से बढ़े और फिर उसी गति से कम हुए. दिल्ली इस लहर में कोरोना के पीक आने के बावजूद अस्पतालों में ज्यादा मरीज भर्ती नहीं हुए. स्कूलों सहित चीजों को फिर से खोलने का यह सही समय है, क्योंकि इस बात के स्पष्ट प्रमाण हैं कि वैक्सीनेशन के साथ हम अब बेहतर स्थिति में हैं."
बच्चों को लगेगा दूसरा डोज
वहीं दिल्ली में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का दूसरा दौर शुरू हो गया है. तीन जनवरी को शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब जिन बच्चों ने पहली डोज लगवाई थी वे अब दूसरी डोज के लिए पात्र हो गए हैं. ऐसे बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें