Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 509 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट 26.54 प्रतिशत तक पहुंची
Delhi Corona Update Today: दिल्ली में बुधवार को कुल 1918 कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए. इसमें से 509 पॉजिटिव पाए गए. इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस के 521 केस दर्ज हुए थे.
Delhi Corona Cases: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 509 मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 424 मरीज ठीक हुए. इसके अलावा सक्रिय मामलों की संख्या 1795 तक पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना को लेकर चिंता की बात यह भी है कि पॉजिटिविटी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 26.54 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को कुल 1918 कोरोना टेस्ट किए गए.
वहीं दिल्ली में बुधवार को राहत की बात यह रही कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2012064 हो गई है. इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या 26533 हो चुकी है. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 521 केस दर्ज हुए थे, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले थे. संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई थी.
सोमवार को मिले थे कोरोना के 293 मामले
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26,533 हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 नहीं था. इस दौरान संक्रमण दर 15.64 प्रतिशत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 3,331 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी और संक्रमण के 293 मामले सामने आए थे. साथ ही संक्रमण की दर 18.53 प्रतिशत रही थी. गौरतलब है कि देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.