Delhi Corona Cases Today: राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार जानलेवा साबित हो रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.  राजधानी में पिछले आठ महीने के बाद कोरोना से मौत के आंकड़े में इतना उछाल देखा गया है. 16 जून के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 16 जून को दिल्ली में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई थी. 


इतने मामले आए सामने
वहीं दिल्ली में एक दिन में कोविड 19 के 21,259 नए मामले सामने आए हैं. अब यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 74,881 हो गई है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 25.65 फीसदी हो गई है. पॉजिटिविटी रेट पांच मई के बाद सबसे ज्यादा है. पांच मई को संक्रमण दर 26.36 थी. 



4.70 हुई एक्टिव मरीजों की दर
दिल्ली में होम आइसोलेशन में 50,796 मरीज हैं. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.70 फीसदी हो गई है. इसके अलावा रिकवरी दर 93.70 प्रतिशत. अब तक राजधानी में कोरोना के कुल 15,90,155 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं 24 घंटे में यहां 12,161 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. अगर टेस्टिंग की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 82,884 टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,36,43,306 तक पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें


UP Corona Update: यूपी में डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में आए 11 हजार से ज्यादा नए मामले, राज्य में एक्टिव केस 44 हजार के पार


Pune Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन उठाए कड़े कदम, लागू की ये पाबंदिया