Delhi Covid 19 Cases Today: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार और भी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 27, 561 मामले सामने आए हैं. वहीं 40 लोगों की इससे मौत हुई है. दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87,454 हो गई है. 


इतने मरीज हुए ठीक
राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 26.22 फीसदी हो गई है. दिल्ली में पिछेल 24 घंटे में 1,05,102 टेस्ट किए गए, जिसमें से 27, 561 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं 14, 957 लोग कोविड से ठीक हो गए हैं. 


इतने मरीज हैं होम आइसोलेट
दिल्ली में इस समय में 56991 मरीज होम आइसोलेट हैं. वहीं 2264 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, इनमें से 739 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. दिल्ली में कोरोना के 14802 बेड हैं, जिनमें से 12439 बेड खाली हैं. 


दिल्ली विधानसभा स्पीकर भी हुए संक्रमित
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह भी किया है.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona News: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल हुए कोरोना संक्रमित, खुद को घर में किया आइसोलेट


Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना नियमों को लेकर प्रशासन सख्त, एक दिन में वसूला इतने करोड़ का चालान