Delhi Corona Cases Update: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है. गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 1,934 मरीज मिले हैं, जो लगभग साढ़े चार महीनों में सबसे ज्यादा है. बीते बुधवार की बात करें तो एक हजार से कम 928 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के 23,870 टेस्ट किए गए थे, जबकि बुधवार को 13,099 जांच हुए थे. ऐसे में टेस्ट की संख्या बढ़ते ही मरीजों की संख्या में दोगुना से भी ज्यादा उछाल आया है.
इसके अलावा बुधवार को पॉजिटिविट रेट 7.08% थी, जो गुरुवार को बढ़कर 8.1% हो गई है. दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पिछली लहरों की तुलना में कम है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार को कोरोना के 497 मामले मिले हैं. वहीं बुधवार को यहां 278 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे.
इम्यूनोलॉजिस्ट ने करोना केस बढ़ने पर कही ये बात
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ एनके मेहरा का कहना है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के आने से हो सकती है. शुरुआत में जब भारत में ओमिक्रॉन का पता चला था तो उस समय सब-वेरिएंट बीए.1 और बीए.2 थे, लेकिन अब बीए.4 और बीए.5 की भी पुष्टि हो रही है. उन्होंने कहा कि हमें स्थानीयकृत स्पाइक्स के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, जब तक कि अस्पताल में भर्ती होने की संख्या कम है.
ये भी पढ़ें- Delhi Cybercrime: लोगों की फर्जी आईडी से सिम निकलवाकर लगाया चूना, बैंक से निकाले लाखों रुपये के लोन, तीन गिरफ्तार
ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट पर एंटीबॉडी भी बेअसर
दूसरी तरफ अमेरिका में बेथ इजराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों के किए गए नए शोध से पता चला है कि व्यापक टीकाकरण के बावजूद पिछले कुछ हफ्तों में कोविड -19 मामले बढ़ रहे हैं जो यह बताता है कि ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट संक्रमित करने में सक्षम हैं. ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीए.4 और बीए.5 पर एंटीबॉडी भी बेअसर नजर आ रही है. यह रिसर्च 27 युवकों पर की गई जो पहले कोरोना से संक्रमित हो चुके थे और कोरोना की डोज के साथ-साथ बूस्टर भी ले चुके थे. रिसर्च में सामने आया है कि ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 पर एंटीबॉडी बेअसर दिखी.
ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट से कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक पहले कोरोना संक्रमित होने या वैक्सीनेशन से बनी एंटीबॉडी को बेअसर करने की क्षमता कोरोना वायरस की तुलना में बीए.4 और बीए.5 में कई गुना कम है. रिसर्च के मुताबिक बीए.1 और बीए.2 की तुलना में बीए.4 और बीए.5 में एंटीबॉडी को बेअसर करने में 3 गुना कम क्षमता है. यह कोरोना के मूल वैरिएंट की तुलना में काफी कम है. इसके अलावा रिसर्च में कहा गया है कि ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट से कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है. हालांकि वैक्सीन से मिलने वाली इम्युनिटी बीए.4 और बीए.5 से रक्षा करने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: डासना जेल में बंद हत्या का आरोपी देगा लॉ का एंट्रेंस एग्जाम, दिल्ली की कोर्ट ने दी अनुमति