Corona in Delhi: काबू में महामारी, अक्टूबर में कोविड से हुई सिर्फ 4 मौतें, मार्च 2020 के बाद से सबसे कम आंकड़ा
Delhi Corona Death Toll in October: दिल्ली में अक्टूबर 2021 के महीने में कोरोना से सबसे कम मौतें दर्ज की गई है. यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
Delhi Corona Death Toll in October: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है इसी के साथ राहत की बात ये है कि डेथ टोल में भी कमी दर्ज की जा रही है. दिल्ली में अक्टूबर में कोविड -19 से सिर्फ चार मौतें दर्ज की गयी. ये आंकड़ा मार्च 2020 में महामारी के कारण हुई मौतों में सबसे कम है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की वजह से आखिरी मौत 22 अक्टूबर को हुई थी.
रविवार को कोरोना के 45 नए मामले दर्ज
अक्टूबर महीने में शहर में कोरोना संक्रमण के कुल 1,002 मामले दर्ज किए गए जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम थे. वहीं रविवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमण की दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई.
दिल्ली में इस साल 2 मार्च से 18 जुलाई कर हर दिन हुई कोविड से मौतें
दिल्ली में इस साल 2 मार्च के बाद से 18 जुलाई तक हर दिन कोविड के कारण मौतें हुई थी. मार्च से अप्रैल के अंत तक मामले और मौतें तेजी से बढ़ी थीं. जबकि इस साल मार्च में हर दिन औसतन 3.7 मौतों के साथ 117 कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की गईं, अप्रैल में कुल 5,120 मौतें हुईं. मई में हर रोज औसतन 262 मौतों के साथ 8,090 मौतें दर्ज की गयी थी.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 14,39,870 मामले आए सामने
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 14,39,870 मामले सामने आ चुक हैं और अब तक 14 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण 25 हजार से ज्यादा लोग मौत की नींद सो चुके हैं. वहीं वर्तमान में 348 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम बढ़ने लगी ठंड, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का ह