Delhi News: दिल्ली में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कल 2 जनवरी से पूरे दिल्ली से 4100 नये मरीज पाए गए. इसके बाद दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8397 हो गए हैं. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों के मामलों में तेजी आई है. स्वास्थ्य विभाग के जरिये जारी आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 351 है. ओमिक्रोन संक्रमितों के मामलों में दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है.


दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण सार्थक ढंग से रोकने के लिए, कई गाइडलाइन तय की हैं. राज्य सरकार के जरिये बनायी गयी इस गाइडलाइन का अनुपालन न करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. वहीं कल 2 जनवरी कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली सरकार की अलग-अलग एजेंसियों ने 1 करोड़ 15 हजार का जुर्माना वसूला. जबकि महामारी अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई. गौरतलब हो कि 1 जनवरी को भी दिल्ली सरकार की एजेंसियों ने कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर 99.34 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था. 






 


2 जनवरी को मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने और सार्वजनकि जगहों पर थूकने जैसे कुल 5066 मामले सामने आये. जिसके बाद इन मामले में प्रशासन ने दोषियों से 1 करोड़ 15 हजार 300 रूपये जुर्माना लगाया गया. वहीं इस मामले में कुल 45 एफआई आर दर्ज किया. 


यह भी पढ़ें: 


GRAP Red Alert in Delhi: दिल्ली में अगर Covid-19 पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा तो जानिए क्या लग सकते हैं प्रतिबंध ?


Delhi News: अगर चलाते रहना चाहते हैं अपनी कार तो जरूर करवा लें यह काम, सरकार ने कर दी है बेहद सख्ती