Delhi New Corona Guidelines: दिल्ली में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स खोलने की मिली परमिशन
Delhi Corona Guidelines: दिल्ली DDMA की मीटिंग में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खुलने पर सहमति बन गयी है.
Delhi Corona Guidelines News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के घटने के दौरान दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की मीटिंग हुई. शुक्रवार को हुई इस बैठक में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खुलने पर अहम निर्णय लिए गए. बताया गया कि जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खुलने पर सहमति बन गयी है.
बता दें शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में DDMA की बैठक हुई. इस मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.
DDMA की बैठक में दिल्ली में नाईट कर्फ्यू नहीं हटाने का फैसला नहीं लिया गया है लेकिन हालांकि समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है. मतलब अब से दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू होगा.
स्कूलों की रिओपनिंग पर हैं ये निर्देश
सूत्रों ने कहा कि स्कूल चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे. 7 फरवरी से कक्षा 9वीं-12वीं के स्कूल खुलेंगे. जिन शिक्षकों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें स्कूल आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
DDMA ने दिल्ली में कार्यालयों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी दे दी है वहीं अगर कार में एक आदमी है तो उसके लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा.
जिम और स्कूलों को लेकर हुई थी यह मांग
बीते दिनों दिल्ली जिम एसोसिएशन के सदस्यों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिम को फिर से खोलने की मांग की थी. उनका कहना था- 'सब कुछ खोल दिया गया है, लेकिन केवल जिम बंद हैं.'
उधर 1600 अभिभावकों ने कहा था कि स्कूल बंद होने से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है ऐसे में स्कूल खोल दिए जाएं. अभिभावकों की इस मांग का खुद डिप्टी सीएम ने समर्थन किया था.