Delhi School Opening Update: क्या दिल्ली में स्कूल खोले जाएंगे? जानिए DDMA की मीटिंग में आज क्या फैसला हुआ
दिल्ली में प्रतिबंधों में ढील देने को लेकर आज डीडीएम की अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि दिल्ली में अभी शिक्षण संस्थान और स्कूल नहीं खोले जाएंगे.
![Delhi School Opening Update: क्या दिल्ली में स्कूल खोले जाएंगे? जानिए DDMA की मीटिंग में आज क्या फैसला हुआ Delhi Corona Guidelines- Schools to remain closed in Delhi, issue to be discussed in next DDMA meeting Delhi School Opening Update: क्या दिल्ली में स्कूल खोले जाएंगे? जानिए DDMA की मीटिंग में आज क्या फैसला हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/a75abded857b332a4d2b9b5d45c7187a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi School Opening Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. मामले कम होने के साथ ही प्रतिबंधों में ढील की मांग भी की जा रही है. वहीं स्थिति की समीक्षा के लिए आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी डीडीएम (DDMA) की अहम बैठक हुई. बैठक में स्कूल-कालेज खोलने को लेकर भी चर्चा की गई.
फिलहाल दिल्ली में शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
बता दें एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक हुई. इस दौरान शिक्षण संस्थानो को फिर से खोले जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसके बाद फैसला लिया गया कि फिलहाल राजधानी में एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और स्कूल अभी बंद ही रहेंगे. स्कूल खोलने पर फ़ैसला अगली मीटिंग में लिया जायेगा.
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने स्कूल खोले जाने को बताया था जरूरी
हालांकि इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि, अगर अभी स्कूल नहीं खोले गए तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी. सिसोदिया ने यह टिप्पणी महामारी विज्ञानी और लोक नीति विशेषज्ञ चंद्रकांत लहरिया के नेतृत्व में अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद की थी.
डीडीएमए की बैठक में ऑड-ईवन का नियम किया गया खत्म
हालांकि डीडीएमए की बैठक में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोले जाने और शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट दे दी गई है. इसके अलावा दिल्ली के सरकारी ऑफिस भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. वहीं दुकानों को खोलने के लिए जारी ऑड-ईवन का नियम भी खत्म होगा. हालांकि नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी.
दिल्ली में कोरोन की स्थिति में सुधार
इन सबके बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि दिल्ली में कोविड की स्थिति नियंत्रण में हैं. आज दिल्ली में संक्रमण के मामले 5000 से भी कम आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी दर भी 10% से कम रहने की उम्मीद है. वहीं राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 498 नए मामले सामने आए थे. इस अवधि के दौरान 11 हजार 164 मरीज ठीक भी हुए और 29 लोगों की मौत हुई.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)