Delhi Corona Guidelines Update: दिल्ली में नहीं हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, बाजार भी पूरी तरह नहीं खुलेंगे, केजरीवाल के प्रस्ताव को उपराज्यपाल से नहीं मिली मंजूरी
Delhi Covid News: दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के बीच उपराज्यपाल ने वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों में ऑड इवन का नियम खत्म करने के प्रस्ताव पर सहमति जताने से इनकार कर दिया है.
Delhi Corona Guidelines News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते मामलों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) को वीकेंड कर्फ्यू हटाने और दुकानों के लिए ऑड-इवन के नियम को खत्म करने प्रस्ताव दिया था. हालांकि उपराज्यपाल ने सभी प्रस्ताव मानने से इनकार कर दिया है.
उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय ने बताया है कि केंद्र शासित प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों में ऑड इवन का नियम अभी जारी रहेगा. हालांकि उपराज्यपाल ने निजी ऑफिस में 50 फीसदी लोगों के जाने की अनुमति दे दी है.
एलजी हाउस ने दिया यह बयान
एलजी हाउस ने एक बायन में कहा - 'प्राइवेट ऑफिस में 50% लोगों की उपस्थिति के साथ काम करने पर सहमति दी गई है लेकिन वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में मौजूदा नियम लागू रखने की सलाह दी गई है.'
उपराज्यपाल के कार्यालय ने कहा 'कोविड की स्थिति और सुधरने पर इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा.'
केजरीवाल ने की थी यह सिफारिश
शुक्रवार को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर काम करने की अनुमति देने के लिए कहा था. केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए उपराज्यपाल को सिफारिश भेजी थी.
उधर केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी थी कि दिल्ली में आज 10,500 नए मामले रिपोर्ट किए जा सकते हैं. दिल्ली में नए मामलों में कमी के बाद प्रतिबंधों में ढील पर जैन ने कहा था कि 3-4 दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा.
गुरुवार को दिल्ली में 12,306 नए मामले पाए गए और 43 लोगों की मौत हुई. वहीं बात पॉजिटिविटी रेट की करें 21.48 फीसदी हो गई है. बीते एक हफ्ते से मामलों के घटने के बाद व्यापारी भी नियमों में ढील की मांग कर रहे हैं.