Delhi Corona Guidelines News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के घटने के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को बैठक की और कई नियमों में ढील का एलान किया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अगुवाई में हुई बैठक में DDMA ने दिल्ली में शादियों पर लगी पाबंदियों को लेकर भी ढील दी है. 


दिल्ली में अब तक शादियों में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते थे लेकिन नए नियमों के अनुसार अब शादी में 200 लोग या शादी वाली जगह की क्षमता का 50% लोग शामिल हो सकते हैं. बीते दिनों व्यापारियों ने भी मांग की थी कि शादी के नियमों में ढील दी जाए. उनका कहना था कि कड़े प्रतिबंधों की वजह से लोग पड़ोसी राज्यों में शादियां कर रहे हैं और उन्हें बहुत नुकसान हो रहा है.


इन प्रतिबंधों पर भी DDMA ने लिया फैसला
शादियों पर हुए निर्णय के अलावा DDMA ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने की घोषणा की है. इसके साथ ही दुकानों को खोलने के ऑड-ईवन नियम को भी हटा दिया गया है. हालांकि नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा और स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों पर DDMA की अगली बैठक में फैसला होगा.


DDMA के अनुसार दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. वहीं सिनेमा हॉल और रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के साथ ऑपरेट किए जा सकते हैं..


7498 नए मामले दर्ज
बता दें दिल्ली में बुधवार को 7498 नए मामले दर्ज किए गए और 11 हजार 164 मरीज ठीक हुए. हालांकि 29 लोगों की मौत भी हुई है. इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में बीते दिन पॉजिटिविटी रेट 10.59% थी और एक्टिव केस 38 हजार 315 हैं.


वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उम्मीद जताई है कि केंद्र शासित प्रदेश में आज, 5,000 से कम केस रिपोर्ट हो सकते हैं. जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड के स्थिति नियंत्रण में हैं. आज दिल्ली में कोविड के मामले 5000 से भी कम आने की संभावना है. पॉजिटिविटी दर भी 10% से कम रहने के आसार हैं.


Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन का नियम हुआ खत्म, DDMA की बैठक में लिए गए यह अहम फैसले


UP Election 2022: सपा के मुफ्त बिजली के वादे पर मथुरा में अमित शाह ने साधा निशाना, बोले- अरे भाई अखिलेश...