Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में आज कई अहम फैसले लिये गए. इसमें वीकेंड कर्फ्यू और राष्ट्रीय राजधानी में गैर-जरूरी दुकानों को खोलने के लिए ऑड-इवेन की व्यवस्था को खत्म करने का फैसला लिया गया है. कोरोना नियमों के सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये गए हैं.


बता दें कि डीडीएमए की बैठक में सप्ताहांत कर्फ्यू को हटाने के अलावा रेस्तरां एवं बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. हालांकि, बैजल ने अगली बैठक होने तक स्कूलों को फिर से खोलने के निर्णय को स्थगित कर दिया. उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों को भी 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.
 
नाइट कर्फ्यू  को लेकर नियम


राजधानी दिल्ली में सप्ताहांत को छोड़कर बाकी दिनों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. अधिकारियों ने कहा कि बैठक में कोरोना मामलों में वृद्धि पर रोकथाम के लिए कोरोना नियमों के पालन को बढ़ावा देने और अन्य दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने का भी निर्णय लिया गया. 


इसे भी पढ़ें :


Delhi Corona Guidelines: दिल्ली की शादियों में अब कितने लोग हो सकेंगे शामिल? DDMA ने लिया यह अहम फैसला


National Flag In Delhi: दिल्ली में आज 75 जगहों पर फहराये गये 115 फीट ऊंचे तिरंगे, दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कही यह बड़ी बात